अलग-अलग कांडों के दो नामजद गिरफ्तार

रूपौली : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर ओपी के मोहनपुर गांव में यौन शोषण के आरोपी मुकेश कुमार को पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में लड़की के पिता द्वारा थाना में कांड संख्या 265/16 दर्ज कराया गया था. लड़की के पिता द्वारा बताया गया था कि वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 6:20 AM

रूपौली : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर ओपी के मोहनपुर गांव में यौन शोषण के आरोपी मुकेश कुमार को पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में लड़की के पिता द्वारा थाना में कांड संख्या 265/16 दर्ज कराया गया था. लड़की के पिता द्वारा बताया गया था कि वह अपनी पत्नी के साथ बाहर रहता है. इसी का फायदा उठा कर पड़ोस के ही मुकेश द्वारा उसकी पुत्री को बहला-फुसला कर कुछ महीनों से यौन शोषण किया जा रहा था.

बेटी द्वारा जब इस बात की जानकारी परिजनों को दी गयी, तब मामला दर्ज कराया गया. इसी के आलोक में पुलिस ने मुकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वही पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं एक दूसरी घटना में ओपी क्षेत्र के नवटोलिया गांव के मनोज कुमार गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मनोज पर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अपनी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था. ओपी अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि लड़की को बरामद कर मनोज को जेल भेज दिया गया है. बताया कि लड़की को न्यायालय में बयान एवं मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. हालांकि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version