आक्रोशित ग्राहकों ने किया एनएच 31 जाम

नोटबंदी. कर्मियों की मनमानी का आलम नोटबंदी व सेंट्रल बैंक के कर्मियों की मनमानी से लोग परेशान है. गुरुवार को लोगों ने एनएच 31 जाम कर िदया. बायसी : नोटबंदी से परेशान लोगों का गुस्सा गुरुवार को एनएच 31 पर फूटा. स्थानीय लोग सेंट्रल बैंक के कर्मियों की मनमानी के खिलाफ सड़क पर उतरे और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 6:15 AM

नोटबंदी. कर्मियों की मनमानी का आलम

नोटबंदी व सेंट्रल बैंक के कर्मियों की मनमानी से लोग परेशान है. गुरुवार को लोगों ने एनएच 31 जाम कर िदया.
बायसी : नोटबंदी से परेशान लोगों का गुस्सा गुरुवार को एनएच 31 पर फूटा. स्थानीय लोग सेंट्रल बैंक के कर्मियों की मनमानी के खिलाफ सड़क पर उतरे और आगजनी कर प्रदर्शन किया. इस वजह से दो घंटे से अधिक समय तक एनएच 31 पर आवागमन ठप रहा. इससे एनएच पर वाहनों की कतार लगी रही और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मौके पर पर पहुंचे एसडीपीओ, डीसीएलआर, थानाध्यक्ष ने जाम हटवाया. जानकारी के अनुसार आक्रोशित लोग बैंक कर्मियों की मनमानी से परेशान थे.
उनका कहना था कि घंटों लाइन में खड़े रहने के बावजूद न तो उन्हें बैंक से रुपया मिल पाता है और न ही रुपये जमा हो पाता है, जबकि पहुंच वाले लोग आसानी से और साइड से अपना काम मिनटों में करा कर वापस चले जाते हैं. जब कतार में खड़े लोगों द्वारा विरोध जताया जाता है तो बैंक कर्मी ग्राहकों के साथ बदसलूकी करते हैं. आक्रोशित लोगों ने पूरब चौक और पश्चिम चौक के बीच एनएच 31 को बाधित किया और बैंक प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. उनका यह भी आरोप था कि जानबूझ कर आम लोगों को 2000 के नोट दिये जाते हैं, जबकि जिनकी पैरवी और पहुंच होती है, उन्हें 100 रुपये का नोट दिया जाता है. 2000 का नोट लेकर बाजार में जाने पर परेशानी का सामना करना पड़ता है. सूचना पाकर पहुंची एसडीपीओ सुनीता कुमारी, डीसीएलआर मनोज कुमार, सीओ संजीव कुमार त्रिवेदी, थानाध्यक्ष टीपी सिंह ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया.

Next Article

Exit mobile version