33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पैथोलॉजी व प्रसव घर के खिलाफ हुई कार्रवाई

पूर्णिया : अवैध पैथोलॉजी व प्रसव गृह के खिलाफ प्रभात खबर द्वारा चलायी गयी मुहिम के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. गुरुवार को विभाग ने लगभग एक दर्जन ऐसे संस्थानों में छापेमारी की. विभाग की इस कार्रवाई से अवैध पैथोलॉजी व प्रसव गृह संचालकों में हड़कंप मच गया. कई संस्थान के संचालक शटर लगा […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

पूर्णिया : अवैध पैथोलॉजी व प्रसव गृह के खिलाफ प्रभात खबर द्वारा चलायी गयी मुहिम के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. गुरुवार को विभाग ने लगभग एक दर्जन ऐसे संस्थानों में छापेमारी की. विभाग की इस कार्रवाई से अवैध पैथोलॉजी व प्रसव गृह संचालकों में हड़कंप मच गया.

कई संस्थान के संचालक शटर लगा कर भाग खड़े हुए, जबकि कुछ संचालक संस्थान को खुला छोड़ कर ही गायब हो गये. अवैध संस्थानों के खिलाफ विभाग द्वारा चलाया गया यह अभियान आगे भी जारी रहने की संभावना है.
प्रभात खबर ने चलायी थी मुहिम:
नवंबर माह में प्रभात खबर ने अवैध प्रसव गृह व पैथोलॉजी के विरुद्ध अभियान चलाया था. जिसमें 11 नवंबर से 15 नवंबर तक इस आशय की खबरें लगातार प्रकाशित की थी. तब विभाग ने मामले को प्राथमिकता देते हुए कार्रवाई करने का संकेत दिया था. जिसके लिए छापेमारी टीम गठित कर गोपनीय तरीके से कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी थी. प्रशासन के सहयोग से गुरुवार को ऐसे लोगों के विरुद्ध छापेमारी की गयी. बिहार टॉकिज रोड व पोस्टमार्टम रोड में छापेमारी की गयी.
चकमा देने में सफल रही बिहार टॉकिज रोड की संचालिकाएं: बिहार टॉकिज रोड स्थित अवैध प्रसव गृह की एक संचालिका प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद ही अचानक शहर से गायब हो गयी थी. जानकारी के अनुसार अमौर प्रखंड के एक गांव में बैठ कर वह मोबाइल से अपने धंधे का संचालन कर रही थी. होप चौराहा के पास तीन अवैध प्रसव गृह की संचालिकाएं छापेमारी टीम के सुदामा कांपलेक्स में प्रवेश करते ही नौ दो ग्यारह हो गयी. इस प्रकार काले कारोबार से जुड़े सभी लोग अचानक ही भूमिगत हो गये. कुछ देर के लिए इन जगहों पर सन्नाटा छा गया और तरह-तरह की चर्चाएं होती रही.
एक दर्जन संस्थानों में की गयी छापेमारी
स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डॉ प्रमोद झा के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने सबसे पहले बिहार टॉकिज रोड में छापेमारी की, जहां सुदामा मार्केट के आठ पैथोलॉजी सेंटर में से चार सेंटर संचालक सेंटर बंद कर फरार हो गया. वहीं पोस्टमार्टम रोड में तीन अवैध प्रसव गृह में छापेमारी की गयी, लेकिन छापेमारी टीम के आने से पूर्व ही तमाम संचालक सेंटर को यथा स्थिति में छोड़ कर भाग खड़े हुए. विभागीय इस कार्रवाई से तमाम अवैध पैथोलॉजी व प्रसव गृह संचालकों में हड़कंप मच गया. शिव मंदिर रोड, दिवाकर पैथोलॉजी गली, एनएच31 के तमाम ऐसे संस्थानों में आनन-फानन में ताले लटक गये. गौरतलब है कि लाइन बाजार में मानक विहीन पैथोलॉजी की संख्या 150 के आसपास है, जबकि अवैध प्रसव गृह की संख्या तीन दर्जन के आसपास बतायी जा रही है. इस छापेमारी टीम में दंडाधिकारी सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुरेश राय भी मौजूद थे.
छापेमारी का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. इसका मुख्य उद्देश्य मानक विहीन पैथोलॉजी व फर्जी प्रसव गृह की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करना है. किसी भी प्रकार के फर्जीवाड़े की इजाजत नहीं दी जायेगी.
डॉ प्रमोद झा, एसीएमओ, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels