पूर्णिया एमओ के आवास पर आयकर का छापा

फारबिसगंज/पूर्णिया : पूर्णिया में पदास्थापित एमओ के फारबिसगंज स्थित आवास, पूर्णिया में प्रखंड कार्यालय स्थित कार्यालय और प्रभात कॉलोनी स्थित आवास पर गुरुवार को निगरानी अन्वेशन ब्यूरो पटना की टीम ने डीएसपी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को छापामारी की. एमओ श्री सिंह के घर व मुख्य द्वार पर ताला लगा रहने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 6:23 AM

फारबिसगंज/पूर्णिया : पूर्णिया में पदास्थापित एमओ के फारबिसगंज स्थित आवास, पूर्णिया में प्रखंड कार्यालय स्थित कार्यालय और प्रभात कॉलोनी स्थित आवास पर गुरुवार को निगरानी अन्वेशन ब्यूरो पटना की टीम ने डीएसपी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को छापामारी की. एमओ श्री सिंह के घर व मुख्य द्वार पर ताला लगा रहने के कारण अधिकारियों को चाबी का इंतजार करना पड़ा. दोपहर के बाद एमओ श्री सिंह द्वारा पूर्णिया से आवास की चाबी भेजवाने के बाद अधिकारियों ने एमओ श्री सिंह के भाई अशोक कुमार मंडल की मौजूदगी में एमओ के सभी घरों का ताला खुलवा कर तलाशी ली. निगरानी अन्वेशन ब्यूरो के डीएसपी अजीत कुमार

सिंह ने बताया कि एमओ श्री सिंह के खिलाफ निगरानी थाना पटना में आय से अधिक संपत्ति के मामले में कांड संख्या 126/16 दिनांक 28 नवंबर को दर्ज कराया गया है. एमओ श्री सिंह की संपत्ति के मूल्य का आकलन किया जा रहा है. प्रथम दृष्टया में मामला आय से अधिक संपत्ति का ही बनता है, मगर अभी छापामारी व जांच चल ही रही है. पूर्णिया में निगरानी टीम ने प्रखंड कार्यालय स्थित श्री सिंह के कार्यालय वेश्म में करीब 2.5 घंटे तक जांच-पड़ताल की. इस दौरान बीडीओ राजकुमार प्रभाकर भी मौजूद थे, जबकि श्री सिंह कार्यालय से अनुपस्थित थे. उनकी अनुपस्थिति में कार्यालय में स्थित दोनों आलमीरा को तोड़ कर कागजात निकाल कर टीम द्वारा जांच की गयी. दूसरी ओर प्रभात कॉलोनी स्थित उनके किराये के मकान पर भी देर शाम तक निगरानी टीम की छापेमारी जारी रही.

Next Article

Exit mobile version