11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूिर्णया : एमआइटी के दर्जनों अल्पसंख्यक छात्रों का बैंक खाता हैक

सभी छात्रों के खाते को बंगाल के पांजीपाड़ा स्थित एसबीआइ शाखा में किया स्थानांतरित छात्रों ने प्राचार्य को आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग पूर्णिया : एक ओर देश में कैशलेस बैंकिंग की कवायद हो रही है. अधिक से अधिक संख्या में लोगों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने का प्रयास हो रहा है. वहीं दूसरी […]

सभी छात्रों के खाते को बंगाल के पांजीपाड़ा स्थित एसबीआइ शाखा में किया स्थानांतरित

छात्रों ने प्राचार्य को आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग
पूर्णिया : एक ओर देश में कैशलेस बैंकिंग की कवायद हो रही है. अधिक से अधिक संख्या में लोगों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने का प्रयास हो रहा है. वहीं दूसरी ओर साइबर क्राइम के एक्सपर्ट बड़ा हाथ मारने के प्रयास में हैं. ऐसा ही एक मामला मिल्लिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्रों से जुड़ा सामने आया है. जहां इंजीनियरिंग के दर्जनों अल्पसंख्यक छात्रों का बैंक खाता हैक कर लिया गया है. बताया जाता है कि उक्त सभी छात्रों को इसी बैंक खाता से अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत प्रदत्त राशि का भुगतान होता है. लेकिन हैकर्स ने बैंक खाता व आइएफएससी कोड सहित छात्रों का मोबाइल नंबर भी हैक कर लिया है.
कॉलेज के दर्जनों छात्रों ने इस बाबत शनिवार को प्राचार्य को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही मामले से निदेशक डाॅ अशद इमाम को भी अवगत कराया गया है.
एमआइटी के छात्र मो उस्मान, मो अफजल खान, मो बरकत अंसारी, मो शाहनवाज, आसीफ, शाहिद सलाम आदि ने बताया कि प्रतिवर्ष अल्पसंख्यक छात्रों को मेरिट कम मिंस स्कॉलरशिप फॉर प्रोफेशनल एंड टेक्निकल कोर्स के लिए 25-30 हजार की राशि दी जाती है. इसके लिए छात्रों को ऑनलाइन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के अंतर्गत अगस्त से सितंबर माह के बीच आवेदन करना होता है. अंतिम रिपोर्ट जमा करने के उपरांत एक रिसीविंग पेपर प्राप्त होता है. जिसके द्वारा यह पता चलता है कि छात्रों के फॉर्म जमा होने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
हैकर्स द्वारा एमआइटी के आइडी व पासवर्ड को ही हैक कर लिया गया है. इससे सभी रिनुवल छात्र-छात्राओं के बैंक खाते, आइएफएससी कोड व मोबाइल नंबर बदल दिये गये हैं. हैक किये गये सभी छात्रों के खाते बंगाल के
एमआइटी का आइडी…
पांजीपाड़ा स्थित एसबीआइ शाखा में स्थानांतरित हो गये हैं. समस्या यह है कि अगर समय रहते इसे सही नहीं किया गया तो संबंधित सभी छात्रों की छात्रवृत्ति राशि भुगतान के बावजूद उन्हें प्राप्त नहीं हो सकेगी. वहीं इस राशि को हैकर्स आसानी से अपने उपयोग में ले आयेंगे. संस्थान के निदेशक डाॅ अशद इमाम ने बताया कि छात्रों द्वारा उनके संज्ञान में मामला लाया गया है. इस बाबत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें