छात्रों के लिए एंबीशन का सेमिनार आज

आइआइटी व मेडिकल की ऊंची उड़ान भरने का सपना संजोये शहर के छात्र-छात्राओं के लिए एंबीशन द्वारा सोमवार को कला भवन में कैरियर से जुड़ी काउंसिलिंग के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया है पूर्णिया : आइआइटी और मेडिकल की ऊंची उड़ान भरने का सपना संजोये शहर के छात्र-छात्राओं के लिए एंबीशन द्वारा सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2016 6:18 AM

आइआइटी व मेडिकल की ऊंची उड़ान भरने का सपना संजोये शहर के छात्र-छात्राओं के लिए एंबीशन द्वारा सोमवार को कला भवन में कैरियर से जुड़ी काउंसिलिंग के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया है

पूर्णिया : आइआइटी और मेडिकल की ऊंची उड़ान भरने का सपना संजोये शहर के छात्र-छात्राओं के लिए एंबीशन द्वारा सोमवार को कला भवन में कैरियर से जुड़ी काउंसिलिंग के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया है. सेमिनार के मुख्य अतिथि साइकोग्राफिक सोसाइटी रांची के निदेशक विकास कुमार होंगे, जो देश के जाने-माने काउंसेलर माने जाते हैं. श्री कुमार विगत 12 वर्षों से काउंसिलिंग कर रहे हैं और देश के हजारों छात्रों और अभिभावकों के लिए 300 से ज्यादा सेमिनार का आयोजन कर चुके हैं.
उनके मार्गदर्शन से बच्चे और अभिभावक लाभान्वित भी होते रहे हैं. एंबीशन के निदेशक अमित सिन्हा ने बताया कि सेमिनार दिन के 11 बजे से 03 बजे तक आयोजित होगा. जिसमें प्रवेश के लिए पास एंबीशन के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. निदेशक श्री सिन्हा ने बताया कि सीमांचल के बच्चे मेधा के मामले में देश के किसी भी क्षेत्र के बच्चे से कमतर नहीं हैं. यहां के माता-पिता भी बच्चों के कैरियर के प्रति काफी संजीदा हैं. लेकिन समस्या यह है कि छात्रों और अभिभावकों को सही समय पर सूचना नहीं मिल पाती है
और क्या कुछ करने से बच्चों के भविष्य बेहतर हो सकेंगे और अपना वे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे, इस बात को वे तय नहीं कर पाते हैं. बताया कि इस दिशा में विकास कुमार का सेमिनार मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि अग्रणी शैक्षणिक संस्था होने की वजह से सामाजिक सरोकार के तहत उनका दायित्व बनता है कि सही वक्त पर अपने आसपास के लोगों को जानकारी मुहैया करायी जाय. साथ ही उन्होंने बताया
कि इस अवसर पर पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी भी बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे. साथ ही एसडीओ रवींद्र नाथ प्रसाद भी बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे. इस आयोजन में कई सीबीएसई स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे. श्री सिन्हा ने बताया कि इस आयोजन में निदेशक ब्राइट कैरियर गौतम सिन्हा भी बच्चों के मार्गदर्शन के लिए उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version