छह को पूर्णिया पहुंचेंगे सीएम, कार्यक्रम नौ को

चेतना सभा के लिए रंगभूमि मैदान में चल रही तैयारी. भवानीपुर के ब्रह्ज्ञानी का करेंगे दौरा, रंगभूमि मैदान में होगी सभा समाहरणालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे सीएम पूर्णिया : निश्चय यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम निर्धारित हो चुका है. साथ ही सीएम का कार्यक्रम मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2016 6:20 AM

चेतना सभा के लिए रंगभूमि मैदान में चल रही तैयारी.

भवानीपुर के ब्रह्ज्ञानी का करेंगे दौरा, रंगभूमि मैदान में होगी सभा
समाहरणालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे सीएम
पूर्णिया : निश्चय यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम निर्धारित हो चुका है. साथ ही सीएम का कार्यक्रम मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दिया गया है. लेकिन अब तक मिनट टू मिनट कार्यक्रम निर्धारित नहीं हुआ है. अब तक निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीएम 06 दिसंबर को ही पूर्णिया पहुंचेंगे. उनका आगमन हेलीकॉप्टर के माध्यम से रंगभूमि मैदान में होगा. सीएम मुख्यालय स्थित जिला अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे. जिसके बाद 07 दिसंबर की सुबह वे अररिया के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. अररिया के कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत वे 07 दिसंबर को ही किशनगंज के लिए प्रस्थान कर जायेंगे.
रात्रि विश्राम के उपरांत सीएम का 08 दिसंबर को किशनगंज में कार्यक्रम निर्धारित है. कार्यक्रम संपन्न बाद वे एक बार फिर पूर्णिया के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. 08 दिसंबर को पुन: जिला अतिथि गृह में विश्राम के उपरांत वे 09 दिसंबर को जिले में तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
09 को सीएम का जिले में होगा तीन कार्यक्रम :
09 दिसंबर को सीएम नीतीश कुमार जिले में तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम का मुख्य कार्यक्रम धमदाहा अनुमंडल अंतर्गत भवानीपुर प्रखंड के सुपौली पंचायत स्थित ब्रह्मज्ञानी गांव में होगा. जहां सीएम सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन संबंधी वस्तुस्थिति से वाकिफ होंगे. इस क्रम में ग्रामीणों से भी मिलेंगे और शराबबंदी के प्रभाव तथा कानून में सुधार संबंधी सुझाव लेंगे. इसके उपरांत सीएम दिन के 02 बजे से जिला मुख्यालय स्थित रंगभूमि मैदान में चेतना सभा को संबोधित करेंगे. जिसमें वे सात निश्चय योजना संबंधी आवश्यक जानकारी व सरकार की उपलब्धियों को लोगों से साझा करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की जायेगी.
नौ को ही प्रस्थान कर सकते हैं कटिहार
नौ दिसंबर को जिला मुख्यालय में तीन कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत सीएम नीतीश कुमार कटिहार के लिए प्रस्थान कर सकते हैं. हालांकि यह कार्यक्रम अभी भी तय नहीं हुआ है. सचिवालय से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम 09 दिसंबर की शाम को सभी कार्यक्रमों के शामिल होने के उपरांत कटिहार के लिए प्रस्थान कर सकते हैं.
वही विशेष परिस्थिति में वे रात्रि विश्राम के उपरांत 10 दिसंबर की सुबह कटिहार के लिए प्रस्थान करेंगे. इधर सीएम के आगमन को लेकर मुख्यालय से लेकर भवानीपुर प्रखंड के सुपौली पंचायत तक तैयारी जोरों पर है. सरकार स्वयं गांव तक पधार रहे हैं, लिहाजा सुपौली को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. वही चेतना सभा के लिए रंगभूमि मैदान में भी तैयारी तेज कर दी गयी है.
सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अधिकारी सहित पार्टी कार्यकर्ता भी जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसके लिए रंगभूमि मैदान में हेलीपैड व मंच का निर्माण भी कराया जा रहा है. इसके अलावा समाहरणालय परिसर में भी विशेष रूप से रंग-रोगन का कार्य कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version