धूप खिली, तो मिली राहत बढ़ने लगी ठंड. सड़कें सूनी, घने कोहरे से लोगों को परेशानी

पूर्णिया : रविवार से जारी ठंड मंगलवार को भी तल्ख बना रहा. सुबह में कोहरे छाये रहे. वहीं मंगलवार को खास बात यह रही कि दोपहर बाद धूप उगने से लोगों को थोड़ी राहत महसूस हुई. हालांकि पछुआ हवा का बहना जारी है. कोहरा छाये रहने की वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2016 3:27 AM

पूर्णिया : रविवार से जारी ठंड मंगलवार को भी तल्ख बना रहा. सुबह में कोहरे छाये रहे. वहीं मंगलवार को खास बात यह रही कि दोपहर बाद धूप उगने से लोगों को थोड़ी राहत महसूस हुई. हालांकि पछुआ हवा का बहना जारी है. कोहरा छाये रहने की वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. वहीं स्कूली बच्चों की भी मुश्किलें बढ़ने लगी है. कोहरे का असर रेलवे पर भी पड़ा है. वहीं दूसरी ओर ठंड बढ़ने से उनी कपड़े के बाजार में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है.

जबकि कृषि के लिहाज से बढ़ रही ठंड को लाभप्रद माना जा रहा है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं बुधवार को भी न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस ही रहने की संभावना है.

बढ़ी गरम कपड़ों की खरीदारी, जलने लगे अलाव : भले ही मंगलवार का दिन धूप के साथ थोड़ी राहत दे गया लेकिन बीते दो दिनों की ठंड ने लोगों को गरम कपड़ों की खरीदारी के लिए मजबूर कर दिया है. नोटबंदी के बाद भले ही रूपये की किल्लत हो, लेकिन गरम कपड़े खरीदना मजबूरी बन गयी है. यह दीगर बात है कि ब्रांडेड गरम कपड़े एवं महंगे कंबल की खरीद- बिक्री थोड़ी कम है लेकिन फुटपाथों पर सजे जैकेट, स्वेटर, कंबल और चादर की दुकानों पर भीड़ दिन भर जमी रही. पिछले दो दिनों से चली ठंडी पछुआ हवा के साथ बढ़ी ठंड ने हाट बाजार में काम करने वाले मजदूर, रिक्शा, ऑटो चालक तथा ग्रामीण इलाकों के किसानों को अलाव जलाने को विवश कर दिया है.
अलाव तापते लोग.
कारोबार के साथ-साथ आवागमन का साधन प्रभावित
मंगलवार का दिन थोड़ा सुकून वाला रहा. हालांकि बढ़े कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेन चित्तपुर एक्सप्रेस तो ससमय पहुंची, लेकिन सीमांचल एक्सप्रेस ग्यारह घंटे विलंब से पहुंची. वहीं रांची, कोलकाता, पटना इत्यादि को आने वाली बसें भी दो से तीन घंटे विलंब से अपने गंतव्य तक पहुंची. कोहरे के कारण अनाज मंडी में भी कारोबार प्रभावित रहा. दरअसल मंगलवार को गुलाबबाग कृषि व अनाज मंडी में हाट का दिन होता है. घने कोहरे के कारण मंगलवार को दिल्ली, महाराष्ट्र, कानपुर, वर्धमान इत्यादि के थोक मंडियों से आने वाले मालवाहक वाहन के देर से पहुंचने या फिर नहीं पहुंचने से कारोबार प्रभावित रहा.

Next Article

Exit mobile version