लखीसराय का भटका नाबालिग कसमरा से बरामद

धमदाहा : थाना में कार्यरत पारा विधिक स्वयंसेवक अखिलेश कुमार द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश कर विभिन्न माध्यमों से उनके परिजनों को सुपुर्द किया जा रहा है. गुरुवार को इसी क्रम में लखीसराय जिला के तिलकानी निवासी अभिषेक कुमार को उसके पिता देवनंदन मंडल को सुपुर्द कर दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 3:35 AM

धमदाहा : थाना में कार्यरत पारा विधिक स्वयंसेवक अखिलेश कुमार द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश कर विभिन्न माध्यमों से उनके परिजनों को सुपुर्द किया जा रहा है. गुरुवार को इसी क्रम में लखीसराय जिला के तिलकानी निवासी अभिषेक कुमार को उसके पिता देवनंदन मंडल को सुपुर्द कर दिया गया. बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर अभिषेक को प्रखंड के कसमरा गांव से बरामद किया गया. अभिषेक की गुमशुदगी के बाबत लखीसराय के कजरा थाना से संपर्क किया गया. इसके बाद कजरा थाना से आये सअनि नरेंद्र कुमार के माध्यम से अभिषेक को उसके पिता को सुपुर्द कर दिया गया.

इस बाबत 11 अक्तूबर 2014 को ही देवनंदन द्वारा सनहा संख्या 86/14 दर्ज कराया गया था. इसमें बताया गया कि अभिषेक अपने मामा के साथ गाय चराने गया था. इसी क्रम में एक गाय के झुंड से निकल कर जंगल की ओर काफी दूर निकल गयी. उसी गाय को ढूंढ़ने के दौरान अभिषेक भटक गया और फिर उसे कुछ तस्करों ने अपने जाल में फांस लिया. अभिषेक को कुछ दिनों तक लुधियाना के किसी होटल में रखा गया. कुछ दिनों बाद वह किसी प्रकार वहां से भाग निकलने में कामयाब रहा,

लेकिन घर जाने का रास्ता पता नहीं होने के कारण वह भटक गया और किसी प्रकार कसमरा पहुंच गया. पीएलभी के सहयोग से अभिषेक को कसमरा से बरामद किया गया. थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया की कजरा थाना के सअनि के साथ आये अभिषेक के परिजनों को उसे सुपुर्द कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version