मारपीट के विरोध में गोलबंद हुआ एसोसिएशन आंदोलन की दी चेतावनी, घटना को बताया िशक्षा व्यवस्था पर प्रहार

पूर्णिया : निशीगंज स्थित अस्सबील पब्लिक स्कूल में हुई मारपीट के बाद प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन एकजुट हो गया है. मुख्यालय स्थित माउंट कार्मेल इंगलिश स्कूल में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने बताया कि सुबह सूचना मिलते ही एसोसिएशन द्वारा स्कूल का जायजा लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 6:54 AM

पूर्णिया : निशीगंज स्थित अस्सबील पब्लिक स्कूल में हुई मारपीट के बाद प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन एकजुट हो गया है. मुख्यालय स्थित माउंट कार्मेल इंगलिश स्कूल में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने बताया कि सुबह सूचना मिलते ही एसोसिएशन द्वारा स्कूल का जायजा लिया गया.

इस क्रम में स्कूल के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गयी. श्री सिंह ने बताया कि फुटेज से स्पष्ट है कि स्कूल में घुस कर अभियुक्तों द्वारा पूरा उपद्रव मचाया गया है. कहा कि स्कूल में बच्चों को बेहतर बनाने की शिक्षा दी जाती है. ऐसे में इस प्रकार की घटना शिक्षा व्यवस्था पर प्रहार है. श्री सिंह ने बताया कि इस बाबत एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिल कर कार्रवाई की गुहार लगायेगा. 24 घंटे के अंदर अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सोमवार को एसोसिएशन की सामान्य बैठक की जायेगी. जिसमें आगे के आंदोलन पर विचार किया जायेगा. बताया कि गिरफ्तारी नहीं होने पर 14 व 15 दिसंबर को जिले के सभी गैर सरकारी विद्यालयों को बंद रखा जायेगा.

इस दौरान स्कूल के बच्चे व शिक्षक सभी सड़क पर उतर कर अपना विरोध जतायेंगे. उपाध्यक्ष दीपक चौहान ने भी घटना की निंदा की. कहा कि स्कूल बंदी के बावजूद गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में एसोसिएशन द्वारा आगे भी आंदोलन किया जायेगा. वही कुल्हैया डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव तनवीर मुस्तफा ने भी एसोसिएशन के विरोध का समर्थन किया. मौके पर सचिव नईम चांद, अजहर आलम, आरीफ हुसैन, मो जलाल, मो मुबारक आदि मौजूद थे.

सहायक खजांची थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 29 निशीगंज स्थित अस्सबील पब्लिक स्कूल के छात्रावास में हुई घटना
शनिवार की रात करीब दो दर्जन लोगों ने स्कूल के छात्र व छात्राओं व िशक्षकों पर कर दिया हमला
मारपीट को लेकर निदेशक ने छह नामजद सहित 25 लोगों के विरुद्ध दर्ज करायी है प्राथमिकी

Next Article

Exit mobile version