पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र के नागेश्वर बाग (खुश्कीबाग) स्थित एक बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज में सोमवार की रात आग लग गयी. आग से कोल्ड स्टोर का संपूर्ण आधारभूत संरचना जल कर राख हो गया. हालांकि कोल्ड स्टोर में लगी आग को लेकर कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है. बस यही कयास लगाये जा रहे हैं कि अगलगी की घटना बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण घटी है. इस संदर्भ में कृष्णा कोल्ड स्टोरेज के मालिक कुणाल प्रकाश भी कुछ बताने से परहेज करते रहे. आग लगने की वजह चाहे जो हो, इस घटना से सोमवार की पूरी रात नागेश्वर बाग में दहशत का माहौल बना रहा. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की सात गाड़ियों के तकरीबन दो दर्जन दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझाने का काम मंगलवार को दोपहर तक जारी रहा.
Advertisement
शॉर्ट सर्किट से कोल्ड स्टोरेज में लगी आग 50 लाख का नुकसान
पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र के नागेश्वर बाग (खुश्कीबाग) स्थित एक बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज में सोमवार की रात आग लग गयी. आग से कोल्ड स्टोर का संपूर्ण आधारभूत संरचना जल कर राख हो गया. हालांकि कोल्ड स्टोर में लगी आग को लेकर कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है. बस यही कयास लगाये जा […]
शॉर्ट सर्किट से…
आधी रात को लगी आग, लाखों हुए खाक : स्थानीय लोगों के अनुसार कृष्णा कोल्ड स्टोरेज में आग रात के तकरीबन साढ़े बारह बजे के बाद लगी. कोल्ड स्टोरेज के अंदर से जब आग की लपटें उठने लगी तो घर के लोगों ने शोर मचाया. जब तक स्थानीय लोग मौके पर पहुंचते तब तक आग कोल्ड स्टोरेज के स्टोर रूम व मशीन गृह में पूरी तरह फैल चुकी थी. लकड़ी के बने कोल्ड स्टोरेज के आधारभूत संरचना में लगी आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक सभी जल कर राख हो चुका था. लकड़ी से बनी संरचना और लकड़ी की कुंडी दोनों गोदाम में पड़ी हुई थी. कयास लगाये जा रहे हैं कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग लकड़ी और भूसा में पूरी तरह पकड़ने के बाद ही आग की लपटें ऊपर उठी. तब जाकर घर वालों की नींद टूटी और शोर मचाया.
बड़ा हादसा होने से टला : वार्ड पार्षद 39 के प्रतिनिधि सह सामाजिक कार्यकर्ता लाल बहादुर यादव के अनुसार घटना की सूचना के फौरन बाद सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह मध्य रात्रि को मौके पर पहुंचे और दमकल की गाड़ियां मंगायी. इसी दौरान सदर एसडीपीओ राज कुमार साह, सदर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, समाजसेवी राजकुमार यादव, वार्ड पार्षद अमित कुमार डब्लू, पवन ठाकुर इत्यादि के साथ सैकड़ों लोग जमा हुए और दमकल कर्मियों के सहारे आग पर काबू पाया गया.
लगी रही सात दमकल गाड़ियां : आग की भयावह स्थिति पर काबू पाने के लिए सदर एसडीएम ने धमदाहा से दो, बनमनखी, बायसी, अररिया तथा पूर्णिया मुख्यालय से कुल सात दमकल की गाड़ी मंगा कर पूरी रात अपने निगरानी में आग बुझाने का कार्य कराया. वहीं दमकल कर्मी भी मंगलवार को दोपहर तक पूरी मुस्तैदी के साथ आग बुझाने के काम में लगे रहे. हालांकि लकड़ी और भूसा में लगी आग के बार-बार सुलगने से दमकल कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं आम लोगों की आग बुझाने में भूमिका सराहनीय रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement