चाेरों ने चुरायी 3.50 लाख की संपत्ति
गृहस्वामी सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं. पूर्णिया : नेवालाल चौक रोड स्थित ततमा टोली के एक मंजिल मकान में चोरों ने जेवर व नकदी सहित लगभग 3.50 लाख की चोरी कर ली. पीड़ित गृहस्वामी श्री प्रकाश गुप्ता सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं. उन्होंने बताया कि वे घर पर नहीं थे, लेकिन उनका पुत्र प्रशांत कुमार […]
गृहस्वामी सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं.
पूर्णिया : नेवालाल चौक रोड स्थित ततमा टोली के एक मंजिल मकान में चोरों ने जेवर व नकदी सहित लगभग 3.50 लाख की चोरी कर ली. पीड़ित गृहस्वामी श्री प्रकाश गुप्ता सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं. उन्होंने बताया कि वे घर पर नहीं थे, लेकिन उनका पुत्र प्रशांत कुमार व पुत्रवधू घर में ही थी. बताया कि चोरों ने घर के पीछे की खिड़की को खोल कर घर के अंदर प्रवेश किया.
जिस कमरे में उनके पुत्र व पुत्रवधू सो रहे थे, उसकी छिटकिनी बाहर से लगा कर दूसरे कमरे में रखे दो आलमीरा को घर की चाबी से खोल लिया. आलमीरा के लॉकर में रखा नगद 25 हजार रुपये, 10 भर सोने का आभूषण एवं 10 भरी चांदी के आभूषण एवं बरतन चोरों के हाथ लगा. चोरों ने एक कमरे में रखा एक मोबाइल भी चुरा लिया. घटना की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. इससे पूर्व भी उनके घर में तीन बार चोरी की घटना हो चुकी है.
घर से दस हजार की चोरी : जलालगढ़. गुरुवार की सुबह मुख्यालय बाजार स्थित होमियोपैथिक डॉक्टर के घर से करीब 10 हजार नगदी की चोरी हो गयी. डा श्रवण कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सुबह करीब साढ़े तीन बजे गंगा सागर स्थित मां ठुट्टी काली मंदिर में पूजा के लिए घर से निकला था. बताया कि पूजा कर वापस लौटने पर मुख्य दरवाजे का ताला गायब था. वहीं घर के अंदर एक झोला में रखा करीब 10 हजार रुपये नगद भी गायब थे. अनि भोला सिंह व सअनि सतेंद्र प्रसाद ने घटनास्थल का जायजा लिया.