मुंगेर : गंगांजली के तत्वावधान में गुरुवार को जिला परिषद सभागार में ठोस कचरा प्रबंधन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडे ने की. उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर बीडीओ के माध्यम से पंचायतवार गंगांजली की उन योजनाओं में सहयोग कर सकते हैं. जिसके लिए पूर्व से बजटीय प्रावधान है. प्रत्येक पंचायत एवं नगर के वार्डों को शौच मुक्त करने के लिए में कोष की कमी नहीं आने दी जायेगी.
स्वायल एंड सोल के प्रबंध निदेशक प्रीति राव ने प्रोजेक्टर के माध्यम से ठोस कचरा प्रबंधन के माध्यम से कंपोस्ट खाद व विद्युत ऊर्जा उत्पादन की जानकारी दी. कार्यशाला में जिला प्रशासन की भूमिका को रेखांकित करते हुए एसडीओ डॉ कुंदन कुमार ने कहा कि सरकारी लोक सेवक को सरकार की नीतियों को किर्यान्वयन करना होता है. जिसकी सीमाएं है. लेकिन एक सामाजिक कार्यकर्ता के लिए कोई सीमा नहीं है. नगर आयुक्त श्याम किशोर पाठक ने नगर निगम के वित्तीय प्रावधानों का उल्लेख करते हुए
कहा कि ठोस कचरा प्रबंधन के साथ साथ गंगांजली के उद्देश्यों को पूरा करने में उपलब्ध प्रावधानों से हर संभव सहयोग किया जायेगा. मौके पर उपमहापौर बेबी चंकी, गोपाल शर्मा, चेंबर अध्यक्ष अशोक सितारिया, नागरिक मंच के राजेश जैन, गौतम सिन्हा, उत्तम शर्मा, अमित शेखर सहित अन्य मौजूद थे.