नोटबंदी से आम लोग हैं परेशान : पप्पू यादव

पूर्णिया : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह सांसद मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गये नोटबंदी से आम लोग परेशान हैं. गरीब लोगों की जानें जा रही है. नोटबंदी के 40 दिन गुजर जाने के बावजूद बैंकों में भीड़ लगी रहती है. सांसद श्री यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 8:19 AM
पूर्णिया : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह सांसद मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गये नोटबंदी से आम लोग परेशान हैं. गरीब लोगों की जानें जा रही है. नोटबंदी के 40 दिन गुजर जाने के बावजूद बैंकों में भीड़ लगी रहती है. सांसद श्री यादव सोमवार को केनगर प्रखंड के बनभाग में जअपा नेता हाजी सफीक आलम के आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय के विरोध में 20 दिसंबर मंगलवार को रेल रोका जायेगा. 22 दिसंबर को बस चक्का एवं 23 दिसंबर को भाजपा कार्यालय का घेराव किया जायेगा.
सांसद श्री यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चय यात्रा कर जनता को मूर्ख बना रही है. कहा कि जिस प्रकार नीतीश कुमार राज्य में घूम-घूम कर शराब बंद होने का ढोल पीट रहे हैं, बावजूद इसके शराब की बिक्री जारी है. लोगों को फोन पर घर बैठे शराब की डिलिवरी की जा रही है. इस कारोबार में शराब के पुराने कारोबारियों की संलिप्तता जगजाहिर है. मौके पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम किशोर सिंह, हरीश चौधरी, राजेश यादव, मंटू यादव, आदिल आरजू, अनिरुद्ध यादव, मुंशी यादव, संजय पोद्दार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version