लिपिक हत्याकांड की जांच के लिए पटना से पहुंची टीम

भवानीपुर : कृषि विभाग में लिपिक आलोक कुमार की हत्या की जांच करने विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम पटना से सोमवार को भवानी पुर पहुंची. टीम ने जांच के क्रम में स्व आलोक के सरकारी आवास पर पहुंची. जांच टीम में शामिल वरीय वैज्ञानिक पदाधिकारी आशु कुमार झा एवं वरीय वैज्ञानिक सहायक दीपक कुमार द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 8:19 AM
भवानीपुर : कृषि विभाग में लिपिक आलोक कुमार की हत्या की जांच करने विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम पटना से सोमवार को भवानी पुर पहुंची. टीम ने जांच के क्रम में स्व आलोक के सरकारी आवास पर पहुंची. जांच टीम में शामिल वरीय वैज्ञानिक पदाधिकारी आशु कुमार झा एवं वरीय वैज्ञानिक सहायक दीपक कुमार द्वारा स्व आलोक के कमरे में रखे बिस्तर तथा आसपास के क्षेत्र में बारीकी से जांच की गयी. इसके अलावा स्व आलोक के कुछ मित्रों से भी पूछताछ की गयी.
पूछताछ के बाद जांच टीम के सदस्य वापस लौट गये. श्री झा ने बताया कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. लिपिक हत्या मामले में पांच के विरुद्ध मामला दर्ज : 18 दिसंबर को प्रखंड के कृषि विभाग के लिपिक आलोक कुमार की हत्या कर दी गयी थी. इसमें पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि मृत लिपिक की पत्नी सोनी देवी के फर्द बयान पर थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसमें उन्होंने पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. बताया कि थाना कांड संख्या 221/16 दर्ज कर मामले का अनुसंधान प्रारंभ किया गया है. शीघ्र ही घटना का उद्भेदन कर दोषी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version