पेंशनरों ने किया जम कर हंगामा
विभागीय उदासीनता. सीएसपी पर लगाया बेवजह परेशान करने का आरोप हंगामा कर रहे अनिल मंडल, रुपौली देवी,विनोदी देवी, कमला देवी, अनोखी देवी, सरपती देवी समेत दर्जनों पेंशनधारी लाभुकों का कहना था कि उनलोगों को 10 माह से पेंशन नसीब नहीं हुआ है. कसबा : कई दिनों से पेंशन की राशि के लिए सीएसपी (ग्राहक सेवा […]
विभागीय उदासीनता. सीएसपी पर लगाया बेवजह परेशान करने का आरोप
हंगामा कर रहे अनिल मंडल, रुपौली देवी,विनोदी देवी, कमला देवी, अनोखी देवी, सरपती देवी समेत दर्जनों पेंशनधारी लाभुकों का कहना था कि उनलोगों को 10 माह से पेंशन नसीब नहीं हुआ है.
कसबा : कई दिनों से पेंशन की राशि के लिए सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र,एसबीआइ ) का चक्कर काट रहे बरेटा पंचायत के दर्जनों पेंशनधारी जिसमें वृद्धा, विधवा, विकलांगता पेंशन लाभुकों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर जम कर हंगामा मचाया. हंगामा मचाते हुए दर्जनों लाभुकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी की अनुपस्थिति में अंचलाधिकारी अमर कुमार वर्मा को एक आवेदन सौंपा. हंगामा कर रहे अनिल मंडल, रुपौली देवी,विनोदी देवी, कमला देवी, अनोखी देवी, सरपती देवी समेत दर्जनों पेंशनधारी लाभुकों का कहना था कि उनलोगों को 10 माह से पेंशन नसीब नहीं हुआ है. जबकि उन लोगों के द्वारा आधार कार्ड,
खाता नंबर, अन्य कागजात विकास मित्र एवं ग्राम सेवक को जमा कर दिए हैं . जब राशि के बारे में पूछने पर इन कर्मियों ने बताया कि आपकी राशि आपके खाते में भेज दी गयी है. जब हम लाभुक पेंशन की निकासी को खाता लेकर मिनी ब्रांच बरेटा पहुंचे तो वहां का मिनी ब्रांच संचालनकर्ता नवीन ठाकुर ने पासबुक एवं अंगूठा निशान लगाकर दोबारा आने को कहा. कई दिनों से सभी लाभुक राशि की निकासी के लिए चक्कर काटते रहे, लेकिन राशि नसीब नहीं हुआ . लाभुकों ने आरोप लगाया कि जब भी निकासी को जाते है, तो बैंक संचालक मारपीट पर उतारू हो जाता है. सीएसपी बैंक से भगा भी दिया जाता है.
बैंक द्वारा नहीं मिली रािश
वहीं इस संबंध में मिनी बैंक संचालक नवीन कुमार ने बताया कि राशि बैंक द्वारा नहीं दी गयी है . इसलिए लोगों को राशि नहीं मिल पाई है . वही सीओ अमर कुमार वर्मा ने बताया कि इस मामले को लेकर स्टेट बैंक कसबा शाखा के शाखा प्रबंधक से शिकायत कर दी गयी है . पेंशनधारियों को किसी प्रकार की कोई शिकायत न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है .बताते चले कि ऐसा मामला कसबा प्रखंड के सिर्फ बरेटा पंचायत का ही नहीं है बल्कि अन्य सभी 13 पंचायतों का भी यही हाल है . 10 महीनों से पेंशन का इंतजार कर रहे लाभुकों के लिए जब राशि आयी है तो प्रायः सभी सीएसपी द्वारा पेंशनधारियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है .