सास ने आॅटो से बहू को गिराया, गंभीर
जलालगढ़ : ऑटो में बैठी सास ने बहू को धक्का मार दिया, जिससे बहू ऑटो से नीचे गिर गयी और गंभीर रूप से घायल हो गयी. बहू को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पीएचसी ले जाया गया, जहां उसका इलाज कराया गया. बुधवार को सास कौशल्या देवी और बहू पूनम देवी दोनों गढ़बनैली से ऑटो […]
जलालगढ़ : ऑटो में बैठी सास ने बहू को धक्का मार दिया, जिससे बहू ऑटो से नीचे गिर गयी और गंभीर रूप से घायल हो गयी. बहू को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पीएचसी ले जाया गया, जहां उसका इलाज कराया गया. बुधवार को सास कौशल्या देवी और बहू पूनम देवी दोनों गढ़बनैली से ऑटो में बैठकर मटियारी जा रही थी. दोनों आपस में किसी बात को लेकर ऑटो में ही लड़ने लगी. मुख्यालय थाना गेट के निकट सास कौशल्या ने पूनम को धक्का मारी. घटना की सूचना पर जलालगढ़ थाने से सअनि शाहनवाज खान सदल बल पहुंच कर महिला को अस्पताल पहुंचाने में मदद किया.