22 लीटर िवदेशी शराब बरामद

गुप्त सूचना के आधार पर मैजिक को रोका गया और वाहन के कागजात की जांच की गयी. इसमें मुजफ्फरपुर निवासी राजदेव राय एवं उमेश राय के वाहन से छह ड्रम स्प्रिट बरामद किया गया गया जो लगभग 1200 लीटर है. बायसी : पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के पूरब चौक स्थित हसीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 6:35 AM

गुप्त सूचना के आधार पर मैजिक को रोका गया और वाहन के कागजात की जांच की गयी. इसमें मुजफ्फरपुर निवासी राजदेव राय एवं उमेश राय के वाहन से छह ड्रम स्प्रिट बरामद किया गया गया जो लगभग 1200 लीटर है.

बायसी : पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के पूरब चौक स्थित हसीब पेट्रोल पंप के निकट एक मैजिक गाड़ी से 06 ड्रम स्प्रिट एवं 22 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया.
इस दौरान मैजिक का चालक वहां से फरार होने में सफल रहा. थानाध्यक्ष टीपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मैजिक वाहन को रोका गया था. वाहन के कागजात की जांच की गयी. बताया कि मुजफ्फरपुर निवासी राजदेव राय एवं उमेश राय का वाहन है. 06 ड्रम बरामद किया गया गया स्प्रिट लगभग 1200 लीटर है. बताया कि विदेशी शराब और स्प्रिट को मैजिक में रख कर ऊपर से जूट का बोरा लोड कर दिया गया था. मैजिक (डब्लूबी15ए-6828) को जब्त कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version