दो बंद घर से जेवर समेत 2.50 लाख की चोरी
घर में बिखरा पड़ा सामान व पीड़ित गृहस्वामी. पूर्णिया : केहाट थाना क्षेत्र के श्रीनगर हाता में एक ही रात दो बंद घरों में चोरों द्वारा घटना को अंजाम देकर लगभग 2.50 लाख के जेवर व कपड़ों की चोरी कर ली गयी. घटना शुक्रवार देर रात की बतायी जा रही है. पीड़ित गृहस्वामी हेमकांत मिश्र […]
घर में बिखरा पड़ा सामान व पीड़ित गृहस्वामी.
पूर्णिया : केहाट थाना क्षेत्र के श्रीनगर हाता में एक ही रात दो बंद घरों में चोरों द्वारा घटना को अंजाम देकर लगभग 2.50 लाख के जेवर व कपड़ों की चोरी कर ली गयी. घटना शुक्रवार देर रात की बतायी जा रही है. पीड़ित गृहस्वामी हेमकांत मिश्र एवं गृहस्वामी विकास मिश्र दोनों भाई हैं और एक दूसरे के पड़ोसी भी हैं. दोनों अपनी दादी के श्राद्धकर्म में शुक्रवार को संध्या परिवार के साथ बीकोठी स्थित देवरी गांव गये हुए थे. दोनों गृहस्वामियों को घटना की सूचना पड़ोस में रह रहे चचेरे भाई शंभूकांत मिश्र ने दी. हेमकांत मिश्र ने बताया कि उनके घर के ग्रील का कुंडी तोड़ कर चोर अंदर घुस गया. जबकि विकास मिश्र के घर सीढ़ी के रास्ते अंदर प्रवेश किया
. दोनों घरों के कमरे के सामान बिखरे पड़े थे और आलमीरा खुला हुआ था. बताया कि उनके घर से करीब ढ़ाई भरी सोने के जेवर, 10 भरी चांदी के जेवर व महंगी साड़ियों की चोरी हुई. जबकि विकास मिश्र के घर से 05 हजार नगद सहित एक लाख रूपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर चोरों के हाथ लगे. दोनों गृहस्वामियों द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस द्वारा मामले की तहकीकात शुरू कर दिया गया है.