क्रिसमस के रंग में सराबोर रहा शहर
चहल-पहल . गिरिजाघरों में ईसाई धर्मावलंबियों की उमड़ी भीड़, जलाये कैंडल गिरिजा घर के बाहर लगा मेला व चर्च में कैंडिल जलाती युवती पूर्णिया : रविवार की सुबह से ही शहर क्रिसमस के रंग में सराबोर रहा.शहर के कैथोलिक चर्च, गिरजा घर स्थित इमानुवेल चर्च, माउंट सियोन चर्च समेत तमाम चर्च में इसाई धर्मावलंबियों की […]
चहल-पहल . गिरिजाघरों में ईसाई धर्मावलंबियों की उमड़ी भीड़, जलाये कैंडल
गिरिजा घर के बाहर लगा मेला व चर्च में कैंडिल जलाती युवती
पूर्णिया : रविवार की सुबह से ही शहर क्रिसमस के रंग में सराबोर रहा.शहर के कैथोलिक चर्च, गिरजा घर स्थित इमानुवेल चर्च, माउंट सियोन चर्च समेत तमाम चर्च में इसाई धर्मावलंबियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. चर्च में आये लोगों ने प्रभू यीसु की प्रार्थना कर सुख शांति की कामना की. कैंडल जलाये. चर्च पहुंचे लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी.इस मौके पर कई स्थानों में झांकियां भी सजायी.
भीड़ के साथ बढ़ता गया क्रिसमस का खुमार : शहर के कैथोलिक चर्च और गिरजा चौक स्थित चर्च में हजारों हाथ प्रभु यीशु के प्रार्थना के लिये उठे . हजारों कैंडल जले और सबने यीशु को याद कर एक दूसरे क्रिसमस की बधाई दी, रविवार को समूचा शहर यीशु को याद करने और क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिये गिरजा घरों में पहुंचा था. यीशु के जन्म से लेकर उनके अंतिम दिनों तक की जीवनवृत्त को यीशु के अनुयायियों ने झांकियों में सजा कर क्रिसमस के उल्लास में जान डाल दिया था.
सुबह गिरजा घरों में प्रर्थाना सभा के जश्न और हैप्पी क्रिसमस परवान चढ़ा, और शहर की सभी सड़कें गिरजाघरों के ओर मुड़ गयी थी. जैसे-जैसे दिन चढ़ता रहा, नौजवानों की भीड़ बढती चली गयी. हर कोई इस त्योहार की खुशियों के साथ एक दूसरे बधाई देता नजर आया. इस दौरान सेल्फी खींचने का जुनून नवयुवकों के सर चढ़ कर बोला. जैसे जैसे दिन बढ़ता गया ,गिरजा घरों में भीड़ बढ़ती रही और क्रिसमस का त्योहार परवान चढ़ता रहा. इस दौरान गिरजा चौक से लेकर पुलिस लाइन स्थित कैथोलिक चर्च तःक हर तरफ मेला जैसा नजारा था, बढ़ती भीड़ को लेकर पुलिस की ब्यवस्था भी चौकस था. गिरजा घरों से लेकर उन रूटों तक जहां भीड़ थी पुलिस के जवान मुस्तैद थे .
कैंडल जला कर किया याद : क्रिसमस सेलिब्रेट करने वालो की भीड़ में न कोई धर्म की बात थी न कोई परवाह. जो भी गिरजा घरों तक पंहुचा यीशु के याद में कैंडिल जलाया और उन्हें याद किया. लेकिन इस बार थोड़ी सी बदलाव जरूर दिखा, बीते वर्ष जहां गिरजा घर के अंदर भी लोगो ने कैंडल जलाया था ,जो इस बार नहीं हो सका, इसबार लोगो को चर्च परिसर में बने यीशु के जीवन वृत्त पर बनी झांकियो के पास कैंडल जलाना पड़ा. आकर्षक सजावट और सुंदर झांकियों से कई संदेश लोगों को दिया जा रहा था.