पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र के सिटी उच्च विद्यालय के पास रविवार को एक महिला ने ऑटो में ही नवजात को जन्म दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जम कर हंगामा किया. बताया जाता है कि सदर अस्पताल से एक महिला द्वारा गर्भवती महिला को भगा कर सिटी स्थित एक नर्स के अवैध प्रसव गृह में ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में महिला ने ऑटो पर ही नवजात को जन्म दे दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने जम कर हंगामा किया. लोगों ने स्थानीय संजीव कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह नामक एक व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों का आरोप है कि बबलू सिंह सिटी में अवैध रूप से प्रसव गृह का संचालन कर रहा है.
Advertisement
आॅटो में हुआ प्रसव लोगों का हंगामा
पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र के सिटी उच्च विद्यालय के पास रविवार को एक महिला ने ऑटो में ही नवजात को जन्म दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जम कर हंगामा किया. बताया जाता है कि सदर अस्पताल से एक महिला द्वारा गर्भवती महिला को भगा कर सिटी स्थित एक नर्स के अवैध प्रसव गृह […]
पोस्टमार्टम रोड में बबलू के भाई की दुकान है, जहां से मरीजों को बहला-फुसला कर प्रसव के लिए सिटी भेजा जाता है. बहरहाल पुलिस बबलू को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है. हालांकि अब तक पुलिस को कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. लिहाजा अग्रेतर कार्रवाई को लेकर पुलिस भी संशय में है. सदर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि पुछताछ में बबलू ने बताया है कि वह दवाई लेकर एक नर्स को देने जा रहा था. इसी क्रम में स्थानीय लोगों ने उसे बंधक बना लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. हालांकि अब तक न तो प्रसुता का नाम व पता की जानकारी मिली है और न ही कोई शिकायतकर्ता थाना पहुंचा है. इधर प्रसव के उपरांत प्रसुता को उपचार के लिए लोगों द्वारा सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां उसका उपचार किया जा रहा है. गौरतलब है कि लाइन बाजार स्थित अवैध प्रसव गृह के विरुद्ध हाल में ही विभागीय कार्रवाई की गयी है. जिसके बाद कई प्रसव गृह संचालक भाग कर सिटी से अपने धंधे कहा संचालन कर रहे हैं.
खास बातें
सिटी में अवैध तरीके से संचालित हो रहा था प्रसव गृह
संचालक को लोगों ने किया पुलिस के हवाले
शिकायतकर्ता के अभाव में संशय में है पुलिस
लोगों का आरोप, सदर अस्पताल से एक महिला द्वारा बहला-फुसला कर एक नर्स के अवैध प्रसव गृह में ले जाया जा रहा था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement