350वें प्रकाशोत्सव पटना में रंग-ए-बिहार में होगी भनक की प्रस्तुति
पूर्णिया : 350वें प्रकाशोत्सव में पटना में आयोजित रंग-ए-बिहार में भरत नाट्य कला केंद्र पूर्णिया को ‘ आदिम रात्रि की महक ‘ नाटक के मंचन के लिए आमंत्रित किया गया है. भनक के सचिव उमेश आदित्य ने बताया कि नाट्य की प्रस्तुति 03 जनवरी को प्रेमचंद्र रंगशाला में होगी. कथाकार फणीश्वर नाथ रेणु की कहानी […]
पूर्णिया : 350वें प्रकाशोत्सव में पटना में आयोजित रंग-ए-बिहार में भरत नाट्य कला केंद्र पूर्णिया को ‘ आदिम रात्रि की महक ‘ नाटक के मंचन के लिए आमंत्रित किया गया है. भनक के सचिव उमेश आदित्य ने बताया कि नाट्य की प्रस्तुति 03 जनवरी को प्रेमचंद्र रंगशाला में होगी.
कथाकार फणीश्वर नाथ रेणु की कहानी आदिम रात्रि की महक का नाट्य रूपांतरण युवा रंगकर्मी शशिकांत ने किया है. नाटक के निर्देशन मिथिलेश राय होंगे. इस बाबत भनक की एक बैठक गुरूवार को हुई. जिसमें बेहतर प्रस्तुति पर विमर्श किया गया और विभिन्न कलाकारों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गयी. श्री आदित्य ने बताया कि 20 सदस्यीय कलाकारों का दल 02 फरवरी को पटना के लिए रवाना होगा.