कब्जाधारियों व भू स्वामियों को कागजात प्रस्तुत करने का आदेश

केनगर : अनुमंडल पदाधिकारी ने चंपानगर ओपी क्षेत्र के चरैया रहिका के कब्जाधारी आदिवासियों व भू स्वामियों को एक सप्ताह के अंदर विवादित जमीन से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने का आदेश दिया है. उन्होंने कब्जाधारी आदिवासियों को एक सप्ताह के भीतर जमीन के उचित कागजात नहीं प्रस्तुत करने की स्थिति में उक्त कब्जे की जमीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2014 5:45 AM

केनगर : अनुमंडल पदाधिकारी ने चंपानगर ओपी क्षेत्र के चरैया रहिका के कब्जाधारी आदिवासियों व भू स्वामियों को एक सप्ताह के अंदर विवादित जमीन से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने का आदेश दिया है.

उन्होंने कब्जाधारी आदिवासियों को एक सप्ताह के भीतर जमीन के उचित कागजात नहीं प्रस्तुत करने की स्थिति में उक्त कब्जे की जमीन को खाली करने का भी आदेश दिया. एसडीओ ने आदिवासियों के कब्जे से भूस्वामी संजय यादव का बीआर 11 एल 8389 ट्रैक्टर को मुक्त करा लिया है जो वर्तमान में प्रशासन के कब्जे में है. गौरतलब है कि 23 फरवरी उक्त जमीन को जोतने के लिए गये ट्रैक्टर पर आदिवासियों ने कब्जा कर लिया था.

जानकारी के अनुसार चरैया रहिका में करीब 78 भूस्वामियों का करीब 250 एकड़ जमीन पर आदिवासियों ने कब्जा कर रखा है. मामले के निबटारे के लिए चंपानगर ओपी में आयोजित बैठक में एसडीओ के अलावा डीएसपी मनोज कुमार, पुलिस निरीक्षक विजय कुमार, केनगर सीओ विनोद कुमार, केनगर थानाध्यक्ष ललेश कुमार, कोहबरा के मुखिया विजय प्रकाश गौतम, पूर्व मुखिया सीताराम यादव व चंपानगर ओपी अध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version