पूर्णिया में कुमार क्लासेज का शुभारंभ

दूसरी शाखा जल्द ही कप्तानपाड़ा खुश्कीबाग में खुलेगी पूर्णिया : जिला मुख्यालय के सिपाही टोला में कुमार क्लासेज का विधिवत शुभारंभ बुधवार को हुआ. उद्घाटन समारोह में कुमार क्लासेज के संस्थापक अमित कुमार, प्रभात भानु जी, देवव्रत घोष, डाॅ राजेश, शुभांकर बागची, राजीव रंजन शामिल हुए. अमित कुमार ने बताया कि पूर्णिया स्थित कुमार क्लासेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 6:07 AM

दूसरी शाखा जल्द ही कप्तानपाड़ा खुश्कीबाग में खुलेगी

पूर्णिया : जिला मुख्यालय के सिपाही टोला में कुमार क्लासेज का विधिवत शुभारंभ बुधवार को हुआ. उद्घाटन समारोह में कुमार क्लासेज के संस्थापक अमित कुमार, प्रभात भानु जी, देवव्रत घोष, डाॅ राजेश, शुभांकर बागची, राजीव रंजन शामिल हुए. अमित कुमार ने बताया कि पूर्णिया स्थित कुमार क्लासेज में ऑनलाइन व ऑफलाइन कोचिंग की व्यवस्था की गयी है. आने वाले समय में सारी सरकारी सेवा की परीक्षाएं ऑनलाइन होनी हैं.
इस ब्रांच के शुरू होने से पूर्णिया के छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है कि ऑनलाइन व ऑफलाइन कोचिंग का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल व जीके डाइजेस्ट, ऑनलाइन वेबसाइट आदि के माध्यम से बैंक परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी. डेमो क्लासेज के लिए मोबाइल नंबर 8521717016 एवं 7366056742 पर संपर्क किया जा सकता है. श्री कुमार ने बताया कि अगले माह कुमार क्लासेज की दूसरी शाखा कप्तानपाड़ा खुश्कीबाग में खुलने वाली है. बुधवार को हुए डेमाे क्लास में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version