7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद महिला की मौत

मामला केनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का केनगर : प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन का ऑपरेशन करायी एक महादलित महिला की मौत हो गयी. घटना मंगलवार देर रात की बतायी जाती है. मृत महिला का नाम विमली देवी (26) बताया जाता है. वह प्रखंड के पोठिया रामपुर पंचायत के प्रसादपुर मुसहरी पीपल […]

मामला केनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का

केनगर : प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन का ऑपरेशन करायी एक महादलित महिला की मौत हो गयी. घटना मंगलवार देर रात की बतायी जाती है. मृत महिला का नाम विमली देवी (26) बताया जाता है. वह प्रखंड के पोठिया रामपुर पंचायत के प्रसादपुर मुसहरी पीपल टोला निवासी दशन ऋषि की पुत्री थी. मृत महिला की शादी जानकीनगर हरपट्टी निवासी दयानंद ऋषि से हुई थी और विवाह के बाद से ही उसका पति ससुराल में ही बस गया था. विमली का ऑपरेशन सदर अस्पताल से पहुंचे सर्जन डाॅ ए अहमद द्वारा किया गया था. रात्रि सेवा में कार्यरत डाॅक्टर वैदेही ने बताया कि कॉर्डियेक अरेस्ट के कारण महिला की मौत हो गयी. मृतका को एक छह वर्ष की पुत्री एवं दो-दो वर्ष के दो पुत्र हैं. बुधवार अहले सुबह बीडीओ मनीष कुमार सिंह,
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ एससी झा पीएचसी पहुंचे. बीडीओ श्री सिंह ने दुखी परिजनों को ढांढस बंधाया और पंचायत सचिव सुनील कुमार झा से कबीर अंत्येष्टी योजना के तहत तीन हजार रुपये का चेक दिलवाया. साथ ही 20 हजार रुपये पारिवारिक लाभ योजना से अविलंब देने की घोषणा की. इधर प्रभारी डाॅक्टर श्री झा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से मृत आश्रित को दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जायेगी, जिसे तीनों बच्चों के खाते में जमा कराया जायेगा. शव को एंबुलेंस से प्रसादपुर पहुंचाया गया. मृत महिला की मां राधा देवी व उसके तीनों मासूम बच्चों समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें