पूर्णिया : जमीन कारोबारियों के दबंगई के सामने भूस्वामी बौना साबित हो रहा है. आलम यह है कि बाघमारा स्थित अपनी ही जमीन से बेदखल होकर भूस्वामी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. पीड़िता केहाट थाना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी लक्ष्मी देवी ने एसपी को आवेदन देकर जमीन कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी है. उन्होंने आरोप लगाया कि जनता चौक के कुछ जमीन कारोबारी जबरन उनके 1.09 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिये हैं. इधर करीब 10 दिन पूर्व उक्त लोगों ने उनके जमीन में वर्षों से लगे आम व शीशम के पेड़ काट कर जोत-आबाद कर लिया. विरोध किये जाने पर जान से मार डालने की धमकी दी.
आवेदिका के अनुसार, मामले को लेकर केनगर थानाध्यक्ष को आवेदन दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसके बाद एसपी से गुहार लगायी गयी. आवेदन में कहा गया है कि केनगर थाना अंतर्गत बाघमारा में खाता संख्या 121 एवं खेसरा संख्या 766, 767, 768, 769 एवं 770 का केवाला भूस्वामी मधुबनी निवासी वासुदेव भगत से वर्ष 1978 में कराया गया था. जमीन का दाखिल खारिज कराने के बाद मालगुजारी रसीद भी वर्ष 2016 तक की है. इसके बावजूद उक्त जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया गया है. पीड़िता एवं उनके पुत्र चंदन कुमार को जान से मारने की धमकी दी गयी है. जमीन को पीलर व तार से घेरा गया था, जिसे कारोबारियों ने हटा दिया है.