गणतंत्र दिवस की तैयारी अंितम चरण में
भवानीपुर : प्रखंड कार्यालय के वेश्म में प्रखंड प्रमुख निशा देवी की अध्यक्षता में सोमवार को गणतंत्र दिवस को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बीडीओ डा अवतुल्य कुमार आर्य ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी शांतिपूर्ण माहौल के गणतंत्र दिवस के अवसर पर निर्धारित समय सारिणी के अनुसार […]
भवानीपुर : प्रखंड कार्यालय के वेश्म में प्रखंड प्रमुख निशा देवी की अध्यक्षता में सोमवार को गणतंत्र दिवस को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बीडीओ डा अवतुल्य कुमार आर्य ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी शांतिपूर्ण माहौल के गणतंत्र दिवस के अवसर पर निर्धारित समय सारिणी के अनुसार प्रखंड एवं प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थान में झंडोत्तोलन आयोजित किया जाना है. बैठक में निर्धारित समय से सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं मुख्यालय के सभी प्रधानाध्यापक को अवगत कराया गया. बैठक में सीओ गोपीनाथ मंडल, थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर, पीओ नीरज कुमार सहित मुख्यालय स्थित सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद थे.