बोलेरो से ले जा रहा था स्प्रीट, गिरफ्तार हुआ
सीट के नीचे छिपा कर रखा था 10 लीटर स्प्रीट बायसी : थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 दौलतपुर के पास स्प्रीट समेत एक बोलरो को जब्त किया गया. जानकारी अनुसार गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने दौलतपुर में खड़ी एक बोलेरो (बीआर 06 पीबी/9525) को पकड़ा, जिसके सीट के नीचे 10 लीटर स्प्रीट […]
सीट के नीचे छिपा कर रखा था 10 लीटर स्प्रीट
बायसी : थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 दौलतपुर के पास स्प्रीट समेत एक बोलरो को जब्त किया गया. जानकारी अनुसार गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने दौलतपुर में खड़ी एक बोलेरो (बीआर 06 पीबी/9525) को पकड़ा, जिसके सीट के नीचे 10 लीटर स्प्रीट की बोतल रखी हुई थी. सीट के नीचे स्प्रीट रखने के लिए एक विशेष तरह का खटाल बनाया गया था, जो बाहर से देखने पर पता नहीं चल रहा था. गाड़ी पर सवार अब्दुल करीम पिता स्व अब्दुल खालीक को गिरफ्तार किया गया है, जो दौलतपुर निवासी बताया जाता है. समाचार प्रेषण तक गिरफ्तार अब्दुल से पूछताछ की जा रही थी. कयास लगाये जा रहे हैं कि इस स्प्रीट का उपयोग अवैध शराब निर्माण में किया जाता.