रैंकिंग के लिए स्वच्छता अभियान शुरू, 30 को आयेगी टीम

एक फरवरी से शुरू होगा शहर में सर्वे का काम पूर्णिया : स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर नगर निगम ने रैंकिंग की रेस में नंबर पाने की कवायद में जोर-आजमाइश शुरू कर दी है. बुधवार को मेयर विभा कुमारी ने अपने वार्ड संख्या 42 के कप्तानपाड़ा में जनजागरण अभियान चलाया और खुद वार्ड की महिलाओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 6:06 AM

एक फरवरी से शुरू होगा शहर में सर्वे का काम

पूर्णिया : स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर नगर निगम ने रैंकिंग की रेस में नंबर पाने की कवायद में जोर-आजमाइश शुरू कर दी है. बुधवार को मेयर विभा कुमारी ने अपने वार्ड संख्या 42 के कप्तानपाड़ा में जनजागरण अभियान चलाया और खुद वार्ड की महिलाओं के साथ झाड़ू लगा कर स्वच्छता का संदेश दिया. इस दौरान मेयर ने महिलाओं और जन समूह को स्वच्छता और इसकी जरूरतों के संबंध में जानकारी दी. इस अभियान में सबको साथ जुड़ने की अपील करते हुए उन्होंने सभी वार्ड पार्षद, सामाजिक संगठन एवं युवाओं को स्वच्छता अभियान से जुड़ कर शहर को स्वच्छ बनाने की अपील की. वैसे तो स्मार्ट सिटी के लिए चुने गये 500 शहरों की सूची में शामिल होने के बाद से ही शहर में सफाई अभियान तेज हो गया था. शौचालय निर्माण,
कचरा निष्पादन व सफाई को लेकर कवायद बीते एक पखवारे से अपने सबाब पर है. पर, बुधवार को मेयर के अभियान में स्वच्छता को लेकर एक नया जोश निगम के अभियान में दिखने लगा है. हालांकि स्वच्छता को लेकर सर्वे टीम के 30 जनवरी तक आने की संभावना है और 01 फरवरी से सर्वे शुरू होगा. लिहाजा कोशिश जारी है और रिजल्ट बेहतर आने की उम्मीद भी है. इस दौरान वार्ड पार्षद राजीव पासवान, मुरारी भगत, कुणाल किशोर, वरिष्ठ जदयू नेता जितेंद्र यादव, भोला कुशवाहा, मंटू गुप्ता, मुरारी झा, विजय उरांव, पप्पू राणा, मुकेश भगत, महफूल आलम आदि मौजूद थे.
सभी के सहयोग से ही सफलता :
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर पूर्णिया आने वाली क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम शहर के तीन जोन में बंटे भागों में सर्वेक्षण करेगी. इस जोन में मधुबनी, भट्ठा बाजार व गुलाबबाग शामिल है. अब देखना यह है कि निगम के द्वारा चलाये जा रहे अभियान से सर्वेक्षण के दौरान मिलने वाले अंक और रैंकिंग से अपना शहर किस स्थान पर पहुंचता है. सवाल यह भी है कि अपना शहर स्मार्ट बने, स्वच्छ व साफ-सुथरा रहे तथा देश में रैंकिंग के दौड़ में आगे रहे. इसके लिए हमारी जिम्मेवारियां भी हैं. हमें इस अभियान में भागीदार बनने की जरूरत है.
स्वच्छता एप व सूचना आवश्यक : अभियान के दौरान मेयर विभा कुमारी ने कहा कि शहर को पूर्ण स्वच्छ बनाने में स्वच्छता एप की भूमिका महत्वपूर्ण है. इस एप का प्रयोग शहर के हर एक नागरिक को करना चाहिए, ताकि स्वच्छ शहर के निर्माण में सभी का सहयोग मिल सके. आपके हाथों में एंड्रॉयड मोबाइल और नेट है. आप एप डाउनलोड कर इस अभियान में जुड़े और हमारा साथ दें, ताकि हम अपने शहर को स्वच्छ बनाएं और स्मार्ट सिटी के दौड़ में शामिल होकर आगे बढ़ें.
सफाई वाहनों में लगेगा जीपीएस
स्वच्छता को लेकर नगर निगम सफाई वाहनों की स्थिति जानने के लिए वाहनों में जीपीएस लगाने की प्रक्रिया में जुट गया है, ताकि सफाई वाहन जहां भी कचरा निष्पादन में लगे हैं, अगर उसके आसपास से कोई सूचना कचरा निष्पादन से संबंधित मिलती है, तो उसे वहां लगाया जा सके. सफाई के लिए निगम से निकले वाहनों की सटीक जानकारी निगम को रहे और शत-प्रतिशत उसका उपयोग हो. मेयर ने बताया कि इस कार्य की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
सभी वार्डों में चलेगा अभियान
बुधवार को मेयर ने स्वच्छता अभियान को खुद से सड़कों पर झाड़ू लगा कर गति दी. बताया कि सभी वार्ड पार्षद अपने वार्ड में स्वच्छता अभियान चला कर अगले पांच दिनों तक सर्वेक्षण टीम के आने से पहले शहर को स्वच्छ व सुंदर बनायेंगे. इस अभियान का शुभारंभ बुधवार को कर दिया गया है. मेयर ने दावा किया कि अपना शहर रैंकिंग के दौड़ में अपना अगला अंक प्राप्त करेगा.

Next Article

Exit mobile version