कब और कहां सर्वे करना है किसी को नहीं था पता, सब था गोपनीय

सर्वेक्षण . शहर में सर्वे टीम योजनाबद्ध तरीके से पूरा कर रही है काम सर्वे के लिए पूर्णिया पहुंची टीम ने दूसरे दिन मंगलवार को सार्वजनिक स्थलों, कॉमर्शियल एरिया व रिहायशी इलाकों के साथ-साथ सार्वजनिक शौचालय एवं शहर में सरकारी योजनाओं से बन रहे शौचालयों का निरीक्षण किया. आम जनता की राय ली, स्वच्छता पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 6:08 AM

सर्वेक्षण . शहर में सर्वे टीम योजनाबद्ध तरीके से पूरा कर रही है काम

सर्वे के लिए पूर्णिया पहुंची टीम ने दूसरे दिन मंगलवार को सार्वजनिक स्थलों, कॉमर्शियल एरिया व रिहायशी इलाकों के साथ-साथ सार्वजनिक शौचालय एवं शहर में सरकारी योजनाओं से बन रहे शौचालयों का निरीक्षण किया. आम जनता की राय ली, स्वच्छता पर शहर की स्थिति के संबंध में सवाल पूछे व जवाब कलमबद्ध कर बाजार, बस स्टैंड, शौचालय और सड़क एवं गलियों की तसवीरें कैमरे में कैद कर शहर में सर्वेक्षण का कार्य पूरा किया.
पूर्णिया : शहर में चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर सर्वे में लगी टीम को सारे दिशा-निर्देश ऑनलाइन मिल रहे हैं और सर्वे टीम भी योजनाबद्ध तरीके से काम को पूरा करने में लगी है. एक तरफ जहां स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर सर्वे टीम सर्वे के नियमों के अनुरूप सभी चीजें गुप्त रख रही है, वहीं शहर में सर्वे से जुड़ी जानकारियों तथा स्वच्छता पर मिलने वाले नंबरों को जानने की कोशिश में लोग बेचैन दिख रहे हैं. मंगलवार को सर्वे के दूसरे दिन सर्वे टीम द्वारा शहर के वार्ड संख्या 22 के भट्ठा बाजार, बस स्टैंड, पॉलिटेक्निक चौक, मधुबनी बाजार एवं रहमत नगर सहित कॉमर्शियल एरिया के साथ-साथ आवासीय मुहल्ले में भी सर्वे किया.
हर एक बिंदु पर थी पैनी नजर : सर्वे टीम के निरीक्षक प्रीतम परमार्थ व पुष्पेश कुमार ने मंगलवार को प्रमंडलीय बस स्टैंड, भट्ठा बाजार, मधुबनी हाट सहित शहर के मुख्य कॉमर्शियल एरिया एवं आवासीय इलाकों का सर्वे किया. इस दौरान सड़क, सफाई, नाला, कचरा, डस्टबीन से लेकर स्वच्छता से संबंधित एक-एक बिंदुओं पर उनकी नजर टिकी थी. इस दौरान सर्वे निरीक्षकों ने कई तसवीरें कैमरे में कैद कीं और मौके पर मौजूद दुकानदारों एवं आम नागरिक से स्वच्छता पर सवाल-जवाब भी किया.
शौचालय का किया रैंडम सर्वे : शहर के बाजार, मुख्य सड़क, सार्वजनिक स्थलों के स्वच्छता सर्वेक्षण के साथ सर्वे टीम ने शहर के सार्वजनिक शौचालय एवं सरकारी योजनाओं के तहत शहर के सैकड़ों घरों में बन रहे शौचालयों का रैंडम सर्वे भी किया गया. लाभुकों से योजना के तहत होने वाले शौचालय निर्माण के संबंध में जानकारी जुटायी. इस दौरान सर्वे टीम के सदस्यों ने कई वार्डों के स्लम एवं अन्य बस्तियों में भी सर्वे किया.
आज होगा डाटा सर्वे सबकी टिकी हैं निगाहें
शहर को मिले कितने अंक जानने की रहेगी बेचैनी
बुधवार को स्वच्छता सर्वेक्षण के तीसरे और अंतिम दिन सर्वे टीम नगर निगम में स्वच्छता से संबंधित कार्यों और स्वच्छता परक योजनाओं से जुड़ी जानकारी के लिए डाटा सर्वे करेगी. इस दौरान सफाई, कचरा निस्तारण, शौचालय आदि से जुड़े निगम की स्थिति और कार्य स्थिति का निरीक्षण होगा. हालांकि बुधवार स्वच्छता सर्वेक्षण का अंतिम दिन होगा और सर्वे के बाद हर कोई सर्वेक्षण में शहर को मिलने वाले अंकों को जानने को बेचैन रहेगा. अलबत्ता तीसरे दिन सबकी निगाहें सर्वेक्षण रिजल्ट पर टिकी होंगी.
पूछा, शौचालयों का रखरखाव कैसा है
सर्वेक्षण के दूसरे दिन निगम से संबंधित लोगों से लेकर राजनेता एवं आम व खास सबके मन में स्वच्छता सर्वे की जानकारी लेने की बेचैनी थी. पर, सर्वेक्षण को लेकर टीम की रणनीति की स्थिति यह थी कि कब और कहां सर्वे करना है, किसी को पता नहीं था. जब तक लोग पहुंचते, तब तक सर्वे कर टीम निकल जाती थी. टीम द्वारा मुख्यत: छह प्रकार के सवाल पूछे जा रहे थे. इसमें क्या आपको पता है आपका शहर स्वच्छता के 500 शहरों में चुना गया है,
क्या आपका शहर पिछले साल की तुलना में साफ है, क्या पिछले साल की तुलना में डस्टबीन की संख्या बढ़ी है, कचरा उठाव की प्रक्रिया से आप कितने संतुष्ट हैं, क्या शौचालय व मूत्रालय की संख्या गत वर्ष की तुलना में बढ़ी है और सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों का रखरखाव कैसा है.

Next Article

Exit mobile version