संदिग्ध खाद की खेप व गोदाम की हुई जांच
रूपौली : बिरौली बाजार स्थित मासूम खाद बीज भंडार के प्रोपराइटर तरूण जायसवाल के खाद गोदाम पर खड़े यूरिया कीट्रक(जेएस2पी-8226) तथा उसके खाद गोदाम की जांच प्रखंड कृषि पदाधिकारी अर्जुन पासवान द्वारा बुधवार को की गयी. बीएओ को किसानों द्वारा सूचना दी गयी थी कि श्री जायसवाल के गोदाम पर झारखंड से लाया गया अवैध […]
रूपौली : बिरौली बाजार स्थित मासूम खाद बीज भंडार के प्रोपराइटर तरूण जायसवाल के खाद गोदाम पर खड़े यूरिया कीट्रक(जेएस2पी-8226) तथा उसके खाद गोदाम की जांच प्रखंड कृषि पदाधिकारी अर्जुन पासवान द्वारा बुधवार को की गयी. बीएओ को किसानों द्वारा सूचना दी गयी थी कि श्री जायसवाल के गोदाम पर झारखंड से लाया गया अवैध खाद उतारा जा रहा है. सूचना पर पहुंचे श्री पासवान के सामने ही ट्रक से यूरिया उतारा जा रहा था. बीएओ को देखते ही सभी मजदूर भाग खड़े हुए. तत्काल ही उन्होंने गोदाम की जांच की. गोदाम में सभी प्रकार के खाद और जिंक का स्टॉक पाया गया. सभी खाद का नमूना जांच के लिए ले लिया गया है.
जांच की कार्रवाई अगले दिन भी जारी रहने की संभावना है. मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से प्रखंड क्षेत्र में झारखंड और बंगाल से खाद की अवैध खेप मंगायी जाती रही है. इस प्रकार के खाद की गुणवत्ता सवालों के घेरे में रहती है. कई किसानों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि नकली खाद का कारोबार धड़ल्ले से प्रखंड में चल रहा है. किसानों के अनुसार पूर्व में भी दर्जनों दुकानदार को नकली खाद के मामले में पकड़ा गया है. बावजूद उसी परिवार के सदस्य को दुबारा लाइसेंस दे दिया जाता है. कृषि पदाधिकारी श्री राम ने बताया कि खाद का नमूना जब्त किया गया है और कागजात की भी जांच की जा रही है. जांच का नमूना जिला पदाधिकारी को भेजी जायेगी.