19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीक्षक को देना होगा घोषणा पत्र

कदाचारमुक्त इंटर की परीक्षा को ले डीएम ने बैठक में दिये निर्देश परीक्षा केंद्र पर लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे 35 परीक्षा केंद्रों पर 27422 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल पूर्णिया : 14 फरवरी से आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा कदाचार मुक्त कराना सभी केंद्राधीक्षक और वीक्षक की जिम्मेवारी है. हर हाल में इंटरमीडिएट परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचार […]

कदाचारमुक्त इंटर की परीक्षा को ले डीएम ने बैठक में दिये निर्देश

परीक्षा केंद्र पर लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे
35 परीक्षा केंद्रों पर 27422 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल
पूर्णिया : 14 फरवरी से आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा कदाचार मुक्त कराना सभी केंद्राधीक्षक और वीक्षक की जिम्मेवारी है. हर हाल में इंटरमीडिएट परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न करायी जायेगी. इसमें कोताही बरतने पर सख्त कार्रवाई होगी. उक्त बातें जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित केंद्राधीक्षक और अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही. स्वच्छ और कदाचार मुक्त परीक्षा के बाबत डीएम ने कई आवश्यक निर्देश दिये. इस मौके पर सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा के संचालन के लिए क्या करें व क्या न करें से संबंधित दिशा निर्देश उपलब्ध कराया गया.
डीएम ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति रेन्डमाइजेशन द्वारा की जायेगी. प्रत्येक 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक प्रतिनियुक्त किया जायेगा. सभी वीक्षक प्रत्येक दिन प्रत्येक पाली की परीक्षा शुरू होने से पूर्व विहित घोषणा प्रपत्र में यह अंकित करेंगे कि उनके प्रभार के अंतर्गत सभी परीक्षार्थियों की जांच कर ली गयी है तथा उनके पास कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं है. परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को केंद्राधीक्षक द्वारा परिचय पत्र निर्गत किया जायेगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायगा तथा लगातार वीडियोग्राफी करायी जायेगी.
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समय मुख्य द्वार पर तलाशी की व्यवस्था होगी. परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी व केंद्राधीक्षक के अतिरिक्त किसी वीक्षक को मोबाइल फोन रखने की अनुमति नहीं होगी. वहीं परीक्षा केंद्र में प्रेस प्रतिनिधियों को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. सभी अनुमंडल पदाधिकारी परीक्षा केंद्र के बाहर 500 गज की परीधि में धारा 144 का अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे. परीक्षा केंद्र के आस-पास संचालित सभी फोटोस्टेट व स्टेशनरी की दुकान तथा साइबर कैफे परीक्षा अवधि में बंद रहेंगे. डीएम ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी अनुमंडल में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी तथा जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष भी लगातार कार्यरत रहेगा. गौरतलब है कि बिहार इंटरमीडियट परीक्षा 2017 का आयोजन 14 फरवरी से 25 फरवरी की अवधि में दो पालियों में आयोजित किया जायेगा. प्रथम पाली प्रात: 9:45 बजे से अपराह्न एक बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 1:45 बजे से पांच बजे तक आयोजित की जायगी. पूर्णिया जिला में कुल 35 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडियट परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. सदर अनुमंडल में 25, बनमनखी में 3, धमदाहा में 4 तथा बायसी अनुमंडल में 3 परीक्षा केंद्र बनाये गए है. जिला में कुल 27422 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होंगे.
बैठक में उप विकास आयुक्त रामशंकर, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें