पटवन के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट, एफआइआर दर्ज

केनगर : थाना क्षेत्र के सिमोदी सिराज रहिका में मक्के की फसल में पानी पटाने के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित पक्ष की सुमित्री बेसरा ने गांव की संझली हंसदा एवं अन्य छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी अनुसार सुमित्री बेसरा पति छोटे लाल हेम्ब्रम संझली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 6:26 AM

केनगर : थाना क्षेत्र के सिमोदी सिराज रहिका में मक्के की फसल में पानी पटाने के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित पक्ष की सुमित्री बेसरा ने गांव की संझली हंसदा एवं अन्य छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी अनुसार सुमित्री बेसरा पति छोटे लाल हेम्ब्रम संझली हंसदा पति चेतन सोरेन के गेहूँ की फसल होकर पाईप के जरिये अपने मक्के की फसल में पानी पटवन कर रही थी. संझली के विरोध करने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. जिसमें सुमित्री के सिर फट गया और उसका दामाद लखन टुडू भी घायल हो गया.

पूर्व से दोनों पक्ष में रहा है तनाव :
गौरतलब है कि बीते 06 जनवरी की देर रात्रि सुमित्री के 22 वर्षीय पुत्र तलय हेम्ब्रम की गला दबा हत्या कर दी गयी थी. जिसमें मृतक के भाई बाबू लाल हेम्ब्रम ने संझली हंसदा के पति चेतन सोरेन, जेठ छोटे लाल सोरेन तथा भांजा सोने लाल किस्कू के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया था. हत्या के आरोप में चेतन व छोटे लाल जेल भेजे जा चुके हैं. इस कारण दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी रहती है. इधर संझली हंसदा एवं उसके परिजनों ने बताया कि सुमित्री बेसरा के परिजन उसे एवं उसके परिवार के सदस्यों को परेशान करते रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version