पुलिस को चकमा देकर कोर्ट से कैदी फरार

सेंट्रल जेल से पेशी के लिए गया था व्यवहार न्यायालय गांजा तस्करी में 10 नवंबर 2014 से जेल में था बंद स्पेशल जज एनडीपीएसएफ के न्यायालय में चल रहा था मामला फरार कैदी मणिपुर का है निवासी पूर्णिया : सेंट्रल जेल से व्यवहार न्यायालय में पेशी के लिए आया एक कैदी पुलिस को चकमा देकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 6:41 AM

सेंट्रल जेल से पेशी के लिए गया था व्यवहार न्यायालय

गांजा तस्करी में 10 नवंबर 2014 से जेल में था बंद
स्पेशल जज एनडीपीएसएफ के न्यायालय में चल रहा था मामला
फरार कैदी मणिपुर का है निवासी
पूर्णिया : सेंट्रल जेल से व्यवहार न्यायालय में पेशी के लिए आया एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. घटना गुरुवार दोपहर की बतायी जा रही है. फरार कैदी मणिपुर के अखरूल जिला के निसंग थाना अंतर्गत सना खेतान निवासी उमाशंकर गुप्ता (53) बताया जाता है. वह गांजा तस्करी मामले में 10 नवंबर 2014 से पूर्णिया के सेंट्रल जेल में बंद था. गुरुवार को उसे स्पेशल जेल एनडीपीएसएफ के कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. इसी दाैरान वह पुलिस को चकमा देकर कोर्ट परिसर से फरार हो गया. जेल अधीक्षक जवाहर लाल प्रभाकर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उमाशंकर गुप्ता पर स्पेशल केस 19/2014 के अंतर्गत धारा 420 एवं 120 बी एनडीपीएसएफ का मामला विचाराधीन था. वह पेशी के दौरान ही फरार हो गया.
इधर केहाट प्रभारी थानाध्यक्ष मानतोष कुमार ने बताया कि कोर्ट से कैदी के फरार होने की सूचना मिली है, लेकिन लिखित रूप से शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. इससे पूर्व भी कोर्ट में पेशी के लिए आया कैदी फरार हुआ था. मीरगंज थाना क्षेत्र के रंगपुरा का मो सद्दाम एवं जलालगढ़ का छोटेलाल चौहान जेल से पेशी के दौरान कोर्ट से पूर्व में फरार हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version