लापता चालक की हत्या नेपाल में मिली कार

पूर्णिया /अररिया : तीन फरवरी की देर शाम से कार सहित लापता चालक कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. चालक बबलू कुमार गोस्वामी का शव अपराधियों ने अररिया जिले के बथनाहा थाना अंतर्गत भदेसर नहर के किनारे जमीन में गाड़ दिया था. इसे बरामद कर लिया गया, जबकि कार नेपाल के इनरवा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2017 5:26 AM

पूर्णिया /अररिया : तीन फरवरी की देर शाम से कार सहित लापता चालक कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. चालक बबलू कुमार गोस्वामी का शव अपराधियों ने अररिया जिले के बथनाहा थाना अंतर्गत भदेसर नहर के किनारे जमीन में गाड़ दिया था. इसे बरामद कर लिया गया, जबकि कार नेपाल के इनरवा में मिली. गिरफ्तार अपराधियों में अररिया जिले के फुलकाहा थाना के नवाबगंज निवासी रमेश कुमार यादव व नेपाल के सुनसरी जिला अंतर्गत इनरवा थाना स्थित चपरा

लापता चालक की…
टोला का इकराम उर्फ इबराम है. प्रभारी एसपी मीनू कुमारी ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि इस कांड में संलिप्त नेपाल के संजय कुमार मेहता को भी गिरफ्तारी नेपाल पुलिस की ओर से की गयी है, जिसे शीघ्र ही रिमांड पर पूर्णिया लाया जायेगा.
चालक की हत्या कर नेपाल पहुंचा दी थी कार
एसपी ने बताया कि कार को गायब करने से पूर्व अपराधियों ने चालक की हत्या कर उसे अररिया जिले के बथनाहा थाना के भदेसर नहर के किनारे जमीन में गाड़ दिया और कार को नेपाल के इनरवा पहुंचा दिया था. इन लोगों की कार को नेपाल में बेचने की योजना थी, लेकिन इनरवा थाना पुलिस के सहयोग से अन्य सहयोगी संजय कुमार मेहता को कार सहित गिरफ्तार कर लिया गया. कार की बरामदगी के बाद अपराधियों की निशानदेही पर बथनाहा से चालक का शव बरामद कर लिया गया. शव को अररिया सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
नेपाल का मास्टरमाइंड है इकराम :
एसपी ने बताया कि इकराम नेपाल में कई कांडों का वांछित अभियुक्त है. नेपाल पुलिस की दबिश के कारण वह सुपौल व अररिया जिले में छिप कर अपराध को अंजाम देता था. वहीं रमेश कुमार यादव का भी आपराधिक इतिहास है. सुपौल व अररिया जिले के कई थानों में मामले दर्ज हैं. इन लोगों का एक संगठित गिरोह है, जो वाहनों को गायब कर नेपाल में बेचने का काम करता है.
टीम में ये अधिकारी थे शामिल
गायब कार सहित चालक मामले में एसपी के निर्देश पर कांड के खुलासे के लिए टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया गया. टीम में एएसपी सुशील कुमार, सदर एसडीपीओ राजकुमार साह, तकनीकी शाखा के अवर निरीक्षक प्रशांत भारद्वाज व अरविंद कुमार के अलावा सदर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार, केहाट के अवर निरीक्षक संतोष कुमार निराला, सदर थाना के अवर निरीक्षक विपिन कुमार, अवर निरीक्षक चंद्रकेतु सहित तकनीकी शाखा के सिपाही अजय कुमार व रोहित कुमार शामिल थे.
तीन फरवरी की देर शाम से कार सहित लापता था चालक
चालक की हत्या कर शव को नहर में दफना दिया था
वैज्ञानिक अनुसंधान से हुआ कांड का खुलासा, दो गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों में एक नेपाल का है मास्टरमाइंड

Next Article

Exit mobile version