मुसलमानों में पार्टी के प्रति पैदा करें विश्वास
पूर्णिया : भाजपा जिला इकाई द्वारा सोमवार को स्थानीय रंगभूमि मैदान में आयोजित कार्यकर्ता संबोधन कार्यक्रम में पूर्व सांसद उदय सिंह ने कहा कि केंद्र की सभी योजनाओं को जमीन पर उतारने की जिम्मेवारी राज्य सरकार की है. बगैर राज्य सरकार के सहयोग से विकास संभव नहीं है. राज्य के अंदर राज्य सरकार की ही […]
पूर्णिया : भाजपा जिला इकाई द्वारा सोमवार को स्थानीय रंगभूमि मैदान में आयोजित कार्यकर्ता संबोधन कार्यक्रम में पूर्व सांसद उदय सिंह ने कहा कि केंद्र की सभी योजनाओं को जमीन पर उतारने की जिम्मेवारी राज्य सरकार की है. बगैर राज्य सरकार के सहयोग से विकास संभव नहीं है. राज्य के अंदर राज्य सरकार की ही चलती है, लेकिन राज्य सरकार की विकास योजनाओं में दिलचस्पी नहीं है.
श्री सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बड़ी सफलता मिली, लेकिन विधानसभा चुनाव में हमें पराजय का सामना करना पड़ा. इसकी वजह यह रही कि हम अपने पक्ष को समुचित रूप से सामने नहीं रख सके. ऐसे में जरूरत प्रधानमंत्री के योजनाओं को प्रचारित करने की है. श्री सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष से सीमांचल का हवाला देते हुए कहा कि यह क्षेत्र राज्य के अन्य क्षेत्रों से भिन्न है. इस इलाके में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.
पूर्व से ही सीमांचल क्षेत्र की संवेदनशीलता को नहीं समझा गया है. उन्होंने भाजपा में मुसलमानों की भागीदारी पर चर्चा करते हुए कहा कि जब भी राष्ट्रवाद की बात की जाती है, मुसलमान अपने को कटा हुआ मानते हैं. मुसलमानों में पार्टी के लिए विश्वास पैदा करने जरूरत है. उन्होंने कहा कि हम अल्लाह के इसलाम को मानने वालों का स्वागत करते हैं, लेकिन मुल्लाह के इसलाम को मानने वाले ही देश को बरबाद कर रहे हैं. उन्होंने पूर्णिया में स्थापित होने वाले विश्वविद्यालय का नाम महर्षि मेंहीं एवं मेडिकल कॉलेज का नाम फणीश्वर नाथ रेणु रखने की मांग राज्य सरकार से की. इस संबंध में जिला इकाई द्वारा राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को कार्यक्रम स्थल बुलवा कर मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा गया. उन्होंने कहा कि पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में मार्गदर्शन मंडल का निर्माण किया जा रहा है. इसके अंतर्गत जिला कमेटी मार्गदर्शन मंडल के सुझाव पर कार्य करेगी.