पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले के डगरुआ थाना क्षेत्र में आज शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन साइकिल पर सवार होकर जा रहे तीन लोागों को कुचल डाला जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस उपाधीक्षक आर के शाह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर हुए डगरुआ के समीप हुए इस हादसे में मरने वालों में मोहम्मद अशफाक :30:, मोहम्मद रुबेैद आलम :25: और विष्णुदेव रिषी :50: शामिल हैं.
शाह ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को लेकर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि डगरुआ के ही निकट एक अन्य सडक दुर्घटना में पूर्णिया जिला मुख्यालय से रउता जा रही एक बस में तेज रफ्तार एक अन्य ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उक्त बस घटनास्थल पर ही पलट गयी जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. शाह ने बताया कि घायलों में रविशंकर नामक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना में उसकी मां भी घायल है. सभी घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि इस ट्रक का चालक अपने वाहन को छोड़कर फरार हो गया है.