मझैली से गायब लड़की पहुंची एसपी कार्यालय
आठ फरवरी से थी गायब रानीपतरा : मझैली से गायब लड़की आठवें दिन बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंची. प्रभारी एसपी मीनू कुमारी के निर्देश पर उसे न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए भेजा गया. न्यायालय में लड़की ने बताया गया कि वह अपनी मर्जी से आरोपित युवक मझैली के मो शकीज […]
आठ फरवरी से थी गायब
रानीपतरा : मझैली से गायब लड़की आठवें दिन बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंची. प्रभारी एसपी मीनू कुमारी के निर्देश पर उसे न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए भेजा गया. न्यायालय में लड़की ने बताया गया कि वह अपनी मर्जी से आरोपित युवक मझैली के मो शकीज के साथ गयी और उससे शादी रचा ली है. इस दौरान वह भागलपुर, पटना और लखनऊ भी गयी. उसने न्यायालय में शादी का एक शपथ पत्र भी प्रस्तुत किया. न्यायालय के आदेश पर लड़की को तत्काल अल्पागृह में भेज दिया गया. न्यायालय में लड़की के माता-पिता भी मौजूद थे. सनद रहे कि 08 फरवरी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलवा निवासी विनोद मंडल की लड़की कोचिंग जाने के क्रम में गायब हो गयी थी. इस सिलसिले में विनोद मंडल ने थाने में मुफस्सिल थाना
क्षेत्र के मझैली निवासी मो मोफिल के पुत्र मो शकीज को नामजद बनाया था. गायब लड़की बीए पार्ट वन की छात्रा बतायी जा रही है. वहीं दूसरी ओर लड़की की बरामदगी को लेकर बुधवार की सुबह से ही स्थानीय लोगों ने बेलौरी-सोनौली सड़क मार्ग को मझैली चौक के पास जाम कर दिया. यह जाम लगभग तीन घंटे तक बरकरार रहा. आक्रोशित ग्रामीणों की मांग थी कि कोचिंग गयी छात्रा का अपहरण करने वाले मझैली निवासी मो मोफिल के पुत्र को शकीज को गिरफ्तार किया जाये. काफी मशक्कत के बाद शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देने के उपरांत जाम समाप्त किया गया. हालांकि ठीक उसी समय एक नाटकीय घटनाक्रम में उक्त लड़की एसपी कार्यालय में पहुंच गयी, जहां से उसे न्यायालय भेजा गया.