उम्मीदवार संजीव सिंह हैं करोड़पति

विधान पार्षद चुनाव में महागंठबंधन के हैं प्रत्याशी कार खरीदने के िलए लिया है सात लाख का लोन पूर्णिया : कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद के लिए मैदान में बतौर महागठबंधन उम्मीदवार किस्मत आजमाने उतरे पूर्व विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह ने नामांकन परचा के समय जो हलफनामा दायर किया है, उसके अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 5:45 AM

विधान पार्षद चुनाव में महागंठबंधन के हैं प्रत्याशी

कार खरीदने के िलए लिया है सात लाख का लोन
पूर्णिया : कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद के लिए मैदान में बतौर महागठबंधन उम्मीदवार किस्मत आजमाने उतरे पूर्व विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह ने नामांकन परचा के समय जो हलफनामा दायर किया है, उसके अनुसार श्री सिंह करोड़पति हैं. उनके पास करीब 38 लाख की चल संपत्ति है, तो 03 करोड़ 73 लाख की अचल संपत्ति है. अचल संपत्ति के रूप में उनको पैतृक गांव भागलपुर जिले के मदरौनी के अलावा भवानीपुर, गोविंदपुर कोशली, पूर्णिया सिटी, पटना के दिघ्घा, पटना के डुमरा फुलवारी आदि जगहों पर जमीन के अलावा भवन भी है. खास बात यह है कि श्री सिंह पर करीब सात लाख का लोन भी है,
जो उन्होंने कार खरीदने के लिए लिया था. शपथ पत्र में उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनके पास 37.95 लाख की चल संपत्ति है. इसमें नगद 6.67 लाख के अलावा एलआइसी में 08 लाख रुपये मूल्य की विभिन्न पॉलिसी के अलावा 50 ग्राम सोना व 50 ग्राम चांदी है. इसके अलावा उनके पास टाटा सुमो, स्कॉर्पियो व महेंद्रा जीप भी है. उनकी पत्नी के पास 10 लाख 23 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति है. इसमें 250 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी शामिल है. खास बात यह है कि उनकी पत्नी का बैंक में कोई खाता नहीं है. श्री सिंह के पास नकदी 63 हजार, तो उनकी पत्नी के पास 23 हजार रुपये हैं. उम्मीदवार श्री सिंह के विरूद्ध कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. उन्होंने स्नातकोत्तर तक की शिक्षा हासिल की है. श्री सिंह दो बार इससे पूर्व कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. पहली बार मौका उन्हें अपने पिता शारदा प्रसाद सिंह के निधन से रिक्त हुई सीट पर मिला था.

Next Article

Exit mobile version