छात्रा लापता, पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी
धमदाहा : थाना क्षेत्र के किशनपुर बलुआ पंचायत के कुकरौन से 12 फरवरी से ही इंटर की छात्रा लापता है. उक्त छात्रा रविवार को ही घर में अपनी दादी से एडमिट कार्ड लाने माधवनगर कॉलेज जाने की बात कह कर घर से निकली थी और फिर नहीं लौटी. पिता ने बेटी के जब किताब-कॉपी की […]
धमदाहा : थाना क्षेत्र के किशनपुर बलुआ पंचायत के कुकरौन से 12 फरवरी से ही इंटर की छात्रा लापता है. उक्त छात्रा रविवार को ही घर में अपनी दादी से एडमिट कार्ड लाने माधवनगर कॉलेज जाने की बात कह कर घर से निकली थी और फिर नहीं लौटी. पिता ने बेटी के जब किताब-कॉपी की जांच की, तो उसमें से एक चिट्ठी निकली, जिसमें मोबाइल नंबर 0964667259 एवं 7355937559 मिला. उक्त नंबर पर बातचीत किये जाने पर उसके पिता के साथ मोबाइल धारक ने दुर्व्यवहार किया. बहरहाल मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. छात्रा के पिता ने घटना के बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है.