नवल किशोर उपाध्यक्ष, प्रवीण बने महासचिव

पूर्णिया : जदयू (ग्रामीण) इकाई का पुर्नगठन किया गया है. जदयू (ग्रामीण) के जिलाध्यक्ष शंभू प्रसाद मंडल ने कहा है कि संगठन को सशक्त और धारदार बनाने के लिए सभी वर्गों को समुचित प्रतिनिधित्व दिया गया है. 43 सदस्यीय जिला कार्यसमिति का गठन किया गया है, जबकि 08 पद रिक्त रखा गया है, जिसे बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 6:17 AM
पूर्णिया : जदयू (ग्रामीण) इकाई का पुर्नगठन किया गया है. जदयू (ग्रामीण) के जिलाध्यक्ष शंभू प्रसाद मंडल ने कहा है कि संगठन को सशक्त और धारदार बनाने के लिए सभी वर्गों को समुचित प्रतिनिधित्व दिया गया है. 43 सदस्यीय जिला कार्यसमिति का गठन किया गया है, जबकि 08 पद रिक्त रखा गया है, जिसे बाद में वरिष्ठ नेताओं के परामर्श से भरा जायेगा. जिला उपाध्यक्ष के पद पर राजेश्वर प्रसाद विश्वास, नवल किशोर यादव और मो मुजफ्फर जमा को मनोनीत किया गया है. जबकि जिला महासचिव पद पर प्रवीण कुमार दास, प्रमोद कुमार चौधरी, कैलाश मुनि व गिरेंद्र प्रसाद मंडल का मनोनयन हुआ है.
दूसरी ओर धीरेंद्र सिंह, मो परवेज आलम, धर्मताल ऋषि व कंचन देवी जिला सचिव बनाये गये हैं. कुमार नवभारत भरत को कोषाध्यक्ष तथा रंजीत कुमार पासवान को जिला प्रवक्ता का दायित्व सौंपा गया है. जबकि जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में बासो हेंब्रम, श्यामल मंडल, शरत चंद्रिका, महेश्वर यादव, मो युनुस, दशरथ मेहता, दिनेश मेहता, अजय मंडल, मो हसीब, जया अनवर, भवेंद्र महतो, संजीव शर्मा, मतीउर्रहमान, विनोद केसरी, निरंजन चौधरी, मणि सिंह कुशवाहा, नवरतन चौधरी, सुनील राय, संतोष मिश्र, केके चौधरी, सोनी देवी, मणिलाल दास, रामजी मंडल, विनोद चंद्र झा, दीना उरांव, रामवृक्ष मंडल, मो नेमान, किशोर मंडल और आरिफ आलम को शामिल किया गया है. नवगठित कमेटी के सदस्यों तथा प्रखंड अध्यक्षों की बैठक 26 फरवरी को कला भवन में बुलायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version