कैमरे में कैद हुआ ट्रक से वसूली करता एएसआइ

एसपी ने कहा, मामले की जांच कर होगी कार्रवाई पूर्णिया : जिला मुख्यालय में ट्रक चालक से अवैध वसूली करते एक सहायक पुलिस अवर निरीक्षक की तसवीर कैमरे में कैद हुई है, जो चर्चा का विषय बनी हुई है. बाइक पर सवार उक्त पुलिसकर्मी ट्रक चालक से थाना चौक से सर्किट हाउस की ओर जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 5:41 AM

एसपी ने कहा, मामले की जांच कर होगी कार्रवाई

पूर्णिया : जिला मुख्यालय में ट्रक चालक से अवैध वसूली करते एक सहायक पुलिस अवर निरीक्षक की तसवीर कैमरे में कैद हुई है, जो चर्चा का विषय बनी हुई है. बाइक पर सवार उक्त पुलिसकर्मी ट्रक चालक से थाना चौक से सर्किट हाउस की ओर जाने वाली सड़क के बीचोबीच रुपये लेता नजर आ रहा है. इस दौरान बाइक सवार पुलिसकर्मी राह चलते लोगों के सामने ट्रक चालक से रुपये लेकर जेब में रख कर आगे बढ़ गया. उक्त पुलिसकर्मी अपनी बुलेट बाइक (बीआर11जेड-3245) पर सवार था
और वह मिनी ट्रक (डब्लूबी53बी-8589) के चालक से वसूली करते दिख रहा है. बताया जाता है कि उक्त एएसआइ केहाट थाना में पदस्थापित है. मामले की जानकारी प्रभारी एसपी मीनू कुमारी को कुछ मीडिया कर्मी द्वारा दी गयी. उन्हें ट्रक चालक से रुपये लेने के वीडियो का फुटेज भी दिखाया गया. एसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.

Next Article

Exit mobile version