17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैतों के मंसूबे फेल साहस . गृहस्वामी ने दिखायी दिलेरी

डकैतों के बम फोड़ने पर लाइसेंसी हथियार से की जवाबी फायरिंग बैसा : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कंफलिया पंचायत के सिल्ला गांव निवासी अशोक कुमार पोद्दार एवं बसंत कुमार पोद्दार के घर बुधवार की रात लगभग 01 बजे दर्जनों डकैतों ने धावा बोल दिया. लेकिन गृहस्वामी की बहादुरी और पुलिस की हरकत में आने से डकैतों […]

डकैतों के बम फोड़ने पर लाइसेंसी हथियार से की जवाबी फायरिंग

बैसा : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कंफलिया पंचायत के सिल्ला गांव निवासी अशोक कुमार पोद्दार एवं बसंत कुमार पोद्दार के घर बुधवार की रात लगभग 01 बजे दर्जनों डकैतों ने धावा बोल दिया. लेकिन गृहस्वामी की बहादुरी और पुलिस की हरकत में आने से डकैतों के मनसूबे विफल हो गये. गृहस्वामी ने बताया कि उन लोगों के पास लाइसेंसी हथियार है. जब डकैतों ने फायरिंग और बम फोड़ना आरंभ किया, तो जवाबी फायरिंग आरंभ की गयी. चचेरे भाई ने भी अपने लाइसेंसी हथियार से फायरिंग शुरू कर दी. मामले की सूचना पुलिस को तत्काल ही दी गयी. सूचना मिलते ही रौटा, अनगढ़ व अमौर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी.
बताया जाता है कि डकैत पुलिस के आने के बाद लूटे हुए सामान को भी छोड़ कर फरार हो गये. फायरिंग में गृहस्वामी अशोक कुमार पोद्दार मामूली रूप से जख्मी हुए. एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने बताया कि घटनास्थल से दो बम, एक गैस कटर मशीन व एक कारतूस बरामद किया गया है. साथ ही इनकाउंटर में कुछ अपराधी भी जख्मी हुए हैं. एसडीपीओ ने बताया कि शीघ्र ही गिरोह का उदभेदन कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें