बिजली चोरी करते 09 लोग धराये
पूर्णिया : विद्युत विभाग ने छापेमारी कर 09 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा. इनमें मुफस्सिल थाना के पैकागोला के राजा महलदार, आगा टोला की नजमा खातून, कसबा थाना अंतर्गत बसंतपुर के राम नारायण महतो, मोहन लाल विश्वास व शिकारपुर के नंदलाल साह, सदर थाना के रामबाग के सुधाकर महाराज , जलालगढ़ थाना क्षेत्र […]
पूर्णिया : विद्युत विभाग ने छापेमारी कर 09 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा. इनमें मुफस्सिल थाना के पैकागोला के राजा महलदार, आगा टोला की नजमा खातून, कसबा थाना अंतर्गत बसंतपुर के राम नारायण महतो, मोहन लाल विश्वास व शिकारपुर के नंदलाल साह, सदर थाना के रामबाग के सुधाकर महाराज , जलालगढ़ थाना क्षेत्र के सपा के सदानंद दास, सुशील कुमार दास व सपा रहिका के सुशील दास के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन लोगों पर 2162254 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
कसबा थाना में कनीय अभियंता सुमित कुमार आर्या, मुफस्सिल थाना में कनीय अभियंता रौशन कुमार विश्वास, सदर थाना में कनीय अभियंता चिंटू पांडेय एवं जलालगढ़ थाना में कनीय अभियंता अमित शुक्ला ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उक्त जानकारी विभाग के कार्यपालक अभियंता रमेंद्र कुमार ने दी है.