घायल हो केबिन में फंसा चालक केबिन काट कर निकाला बाहर

कसबा में ट्रक में पीछे से दूसरे ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर कसबा : एनएच 57 के मदरसा चौक के पास गुरुवार को तेज गति से जा रहे ट्रक द्वारा अचानक ब्रेक मारे जाने के कारण पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2017 8:35 AM
कसबा में ट्रक में पीछे से दूसरे ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर
कसबा : एनएच 57 के मदरसा चौक के पास गुरुवार को तेज गति से जा रहे ट्रक द्वारा अचानक ब्रेक मारे जाने के कारण पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रक का चालक केबिन में फंस गया. स्थानीय युवकों ने ट्रक के केबिन को काटकर घायल चालक को बाहर निकाला तथा पीएचसी पहुंचाया. चिकित्सकों ने चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल चालक की पहचान नहीं हो पायी है.
घटना के बाद एचएच 57 पर वाहनों का परिचालन कुछ देर तक बाधित रहा. हाल के दिनों में मदरसा चौक के पास आधा दर्जन से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. स्थानीय ग्रामीणों तथा प्रशासन के सहयोग से सड़क पर ट्रॉली भी लगायी गयी है, पर दुर्घटनाएं रुकती नजर नहीं आ रही हैं.

Next Article

Exit mobile version