वित्तीय साक्षरता अभियान कार्यक्रम का आयोजन
Advertisement
कैशलेस लेनदेन को ले किया जागरूक
वित्तीय साक्षरता अभियान कार्यक्रम का आयोजन पूर्णिया : भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णिया में मानव संसाधन विकास मंत्रालय व बिहार कृषि विश्वविद्यालय भागलपुर के कुलपति डॉ अजय कुमार सिंह के निर्देश पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के संयुक्त प्रयास से युवाओं में वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. वित्तीय साक्षरता अभियान […]
पूर्णिया : भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णिया में मानव संसाधन विकास मंत्रालय व बिहार कृषि विश्वविद्यालय भागलपुर के कुलपति डॉ अजय कुमार सिंह के निर्देश पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के संयुक्त प्रयास से युवाओं में वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने भारत में रुपये के लेनदेन के लिए एक कार्ड एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से करने का निर्णय लिया है. जिससे नगद लेनदेन के तरीके में बदलाव लाया जा सके. कैशलेस व्यवस्था लागू करने के लिए जरूरी नहीं कि क्रेडिट, डेबिट कार्ड के अलावा बिट काइन जैसी आभासी करेंसी ही हो. इसके कई अन्य तरीके भी हैं. जिसमें न तो बैंक जाने की जरूरत है, न एटीएम खोजबीन करने की.
अब तो कई बैंकिंग और आर्थिक लेनदेन वाली सेवाएं हमारे मोबाइल और कंप्यूटर से जुड़ गयी है. जिनसे कभी भी और कहीं भी सेवा या सामान की खरीदारी हो सकती है. ऐसा ही एक तरीका ई-वॉलेट यानी इलेक्ट्रॉनिक बटुआ, जिसकी मदद से खरीदारी करते वक्त रुपये पैसे का भुगतान किया जा सकता है. इसका मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार एवं काले धन में कमी लाना है. इस कार्य हेतु महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी पंकज कुमार यादव छात्रों के समूह के साथ नजदीक के बाजार नाका चौक एवं पूर्णिया सिटी के आसपास के दुकानदारों की दुकान पर सामान खरीदने के लिए आनेवाले उपभोक्ताओं को कैशलेस भुगतान के लिए जागरूक किया. मौके पर स्नातक कृषि तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के समूह में डॉली भारती, राहुल, अमर, अंकित, रश्मि, शैलजा, कंचन माला, नीतू, ब्रज बिहारी, प्रियांशु प्रियदर्शी, मयंक, अच्युत सुमन, अनिकेत आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement