शिव मंदिर के आसपास फैली रहती है गंदगी
पूर्णिया : गुलाबबाग रेलवे ओवरब्रिज के नीचे मछली का थोक बाजार है और वहीं शिव एवं बजरंग बली का मंदिर भी अवस्थित है. मंदिर के आसपास ही मछली व्यवसायी अपनी दुकान सजाते हैं. जिसके कारण चारों ओर मछली का अवशेष यत्र-तत्र पड़ा रहता है. रही-सही कसर कीचड़ पूरी कर रही है. पूरे क्षेत्र में मछली […]
पूर्णिया : गुलाबबाग रेलवे ओवरब्रिज के नीचे मछली का थोक बाजार है और वहीं शिव एवं बजरंग बली का मंदिर भी अवस्थित है. मंदिर के आसपास ही मछली व्यवसायी अपनी दुकान सजाते हैं. जिसके कारण चारों ओर मछली का अवशेष यत्र-तत्र पड़ा रहता है. रही-सही कसर कीचड़ पूरी कर रही है. पूरे क्षेत्र में मछली का दुर्गंध फैला हुआ रहता है. पुजारी इन गंदगी और दुर्गंध के बीच मंदिर में पूजा कराने को विवश हैं. जबकि नगर निगम द्वारा सफाई करने के नाम पर व्यापारियों से शुल्क भी लिया जाता है. स्थानीय लोगों ने मंदिर के आसपास सफाई करने एवं मछली बाजार हटाने की मांग किया है.