महिला थानाध्यक्ष पर भयादोहन का आरोप
पीड़ित ने एसपी को आवेदन देकर लगायी गुहार पूर्णिया : केनगर थाना क्षेत्र के काझा निवासी सुबोध चौधरी ने महिला थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी पर अभद्र व्यवहार व भयादोहन करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में श्री चौधरी ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई का निवेदन किया है. आवेदन में कहा गया है कि 25 […]
पीड़ित ने एसपी को आवेदन देकर लगायी गुहार
पूर्णिया : केनगर थाना क्षेत्र के काझा निवासी सुबोध चौधरी ने महिला थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी पर अभद्र व्यवहार व भयादोहन करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में श्री चौधरी ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई का निवेदन किया है. आवेदन में कहा गया है कि 25 फरवरी को महिला थानाध्यक्ष के समक्ष गांव के गुड्डू मंडल, प्रकाश मंडल, पूरण मंडल, रौशन मंडल, सिंहासन मंडल, कैला मंडल आदि उनके घर में घुस कर गाली-गलौज किये तथा उनकी पत्नी व पुत्रवधू के साथ अभद्र व्यवहार भी किया. महिला थानाध्यक्ष ने उन्हें धमकी दी कि आठ लाख रुपये दो अन्यथा तुम्हारे परिवार के सभी सदस्यों को झूठे मुकदमे में जेल भेज देंगे.
जब उक्त लोगों के साथ महिला थानाध्यक्ष उनके घर पर थीं, पड़ोस में रहने वाले ट्रांसपोर्ट व्यवसायी व किसान सुवेश्वर नारायण शर्मा भी वहां पहुंच कर मामले को शांत करने की कोशिश किये. लेकिन महिला थानाध्यक्ष ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया और धमकी दी कि वे अगर सुबोध चौधरी की मदद करेंगे तो उन्हें भी जेल की हवा खानी पड़ेगी. सनद रहे कि सुबोध चौधरी सुवेश्वर नारायण शर्मा के वाहन चालक हैं. करीब दो वर्ष पूर्व काझा के एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री के अपहरण का मुकदमा सुबोध चौधरी के पुत्र भोलू चौधरी पर केनगर थाना में दर्ज कराया गया था. लड़की की वापसी के बाद न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया गया. जिसमें लड़की ने कहा था कि वह मां से झगड़ा कर अपनी सहेली के घर चली गयी थी. इस मामले में भोलू चौधरी 12 जुलाई, 2014 से 04 अगस्त 2014 तक जेल में बंद था. 05 अगस्त, 2014 को वह जमानत पर बाहर आया. इसके बाद उक्त लड़की ने पुन: दुष्कर्म का मामला न्यायालय में दायर किया, जो लंबित है. उक्त लड़की के पिता ने लड़की विवाह 02 जुलाई 2014 को करा दिया है. इसके बावजूद लड़की का पिता उनसे दो बीघा जमीन देने का दबाव यह कह कर बना रहा है कि अगर जमीन नहीं दी, तो परिवार के सभी सदस्यों को झूठा मुकदमा कर बरबाद कर देंगे.
कहती हैं थानाध्यक्ष : महिला थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने कहा कि पीड़ित महिला रो कर अपनी व्यथा सुनायी. इस मामले में आरोपित के घर जाकर पूछताछ की गयी थी. किसी प्रकार के भयादोहन की बात नहीं की गयी है.