15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरंगा पुलिस ने एक घर से की 95.375 लीटर विदेशी शराब बरामद

मरंगा पुलिस ने लालगंज के शिवनगर स्थित एक घर से विभिन्न ब्रांडों के कुल 194 बोतल बरामद की है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

प्रतिनिधि हरदा. मरंगा पुलिस ने लालगंज के शिवनगर स्थित एक घर से विभिन्न ब्रांडों के कुल 194 बोतल बरामद की है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लालगंज के शिवनगर में शंभू कुमार के घर पर शराब की खेप लायी गयी है. इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. पुलिस के आने की भनक मिलते ही शंभू कुमार भागने में सफल हो गया लेकिन उसके घर से प्लास्टिक के बोरा में विदेशी शराब के विभिन्न ब्रांडों का कुल 194 बोतल जिसकी कुल मात्रा 95.375 लीटर है, बरामद हुई. इस संबंध में शंभू कुमार के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत मरंगा थाना कांड संख्या 178/24 दर्ज कर नामजद अभियुक्त शंभू कुमार के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. छापामारी के क्रम में शंभू कुमार को धरदबोचा गया. बरामद शराब के संबंध में जब पुलिस पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह सुजीत कुमार पिता दिलीप पासवान ग्राम शिवनगर के साथ बहुत दिनों से शराब का कारोबार व होम डिलीवरी करता है. सुजीत कुमार द्वारा यह शराब एक टोटो से मेरे घर पर मंगाया था. पुलिस ने उसके निशानदेही पर सुजीत कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. सुजीत कुमार मूल रूप से रंग पेंट का काम करता है जबकि शंभू मोबाइल का दुकानदार है. पूर्व में भी शराब के कांड में सहायक खजांची थाना से जेल जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें