शहरी क्षेत्र में लगेंगे 115 बिजली ट्रांसफॉर्मर
पूर्णिया : विद्युत कार्यपालक अभियंता रमेंद्र कुमार के अनुसार जिले के शहरी क्षेत्र में 115 नये ट्रांसफार्मर लगाये जायेंगे. इसमें नगर निगम क्षेत्र में 80 और बनमनखी नगर पंचायत में 35 ट्रांसफार्मर लगाये जायेंगे. सभी ट्रांसफार्मर 315 केवीए, 200 केवीए और 100 केवीए का होगा. उन्होंने यह भी बताया कि आइटीडीएस योजना के तहत नगर […]
पूर्णिया : विद्युत कार्यपालक अभियंता रमेंद्र कुमार के अनुसार जिले के शहरी क्षेत्र में 115 नये ट्रांसफार्मर लगाये जायेंगे. इसमें नगर निगम क्षेत्र में 80 और बनमनखी नगर पंचायत में 35 ट्रांसफार्मर लगाये जायेंगे. सभी ट्रांसफार्मर 315 केवीए, 200 केवीए और 100 केवीए का होगा. उन्होंने यह भी बताया कि आइटीडीएस योजना के तहत नगर निगम और नगर पंचायत क्षेत्र में 03 पावर सब स्टेशन का भी निर्माण किया जायेगा. यह कार्य दिसंबर 2018 तक पूरा होगा. कहा कि नगर निगम क्षेत्र में वियाडा और बेलौरी में पावर सब स्टेशन का निर्माण होगा.